आगराःदक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (डीवीवीएनएल) के अधिकारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है. डीवीवीएनएल के जिस जेई की 12 दिन पहले मौत हो चुकी है. उस जेई को अधिकारियों ने 5 करोड़ रुपए की राजस्व वसूली का टारगेट दे दिया. जब वसूली के टारगेट का नोटिस जेई के तैनाती स्थल पर पहुंचा तो साथी कर्मचारी हैरान रह गए. राजस्व वसूली की चीफ इंजीनियर संगीता सक्सेना ने मृत जेई को वसूली के टारगेट का आदेश भेजा था.
बता दें कि मामला बरहन स्थिति 33/11 केवी उपकेंद्र खांडा मुड़ी चौराहा का है. यहां पर तैनात जेई सुख दयाल की 12 सितंबर 2022 को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. जेई सुख दयाल की मौत पर डीवीवीएनएल के कई वरिष्ठ अधिकारी भी पोस्टमार्टम हाउस गए थे. डीवीवीएनएल मुख्यालय के हर कर्मचारी और अधिकारी को सुख दयाल की मौत की जानकारी थी. अधिकारियों ने परिजन को सांत्वना दी और हर संभव मदद का आश्वासन दिया था.