आगरा:जिले में राजस्थान की ओर से आने वाले खनन माफिया रुकने का नाम नहीं ले रहे है. मंगलवार सुबह थाना इरादत नगर क्षेत्र में राजस्थान की ओर से आ रहे बालू से भरे ट्रैक्टर-ट्राली यूपी की सीमा में घुसने का प्रयास कर रही थी. पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो खनन माफियाओं ने पुलिस बल पर फायरिंग कर दी. इसके जवाब में पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए जवाबी फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान एक माफिया पैर में गोली लगने से घायल हो गया. पुलिस ने घायल को हॉस्पिटल में भर्ती कराया.
इस मामले में एसएसपी आगरा प्रभाकर चौधरी ने बताया कि, इरादत नगर के कुर्रा चित्तरपुर क्षेत्र में सुबह करीब 6:30 बजे पुलिस टीम गश्त कर रही थी. इस दौरान राजस्थान की ओर से सूरजपुरा रोड पर नहर पुल से पहले कुछ खनन माफिया ट्रैक्टर-ट्राली में चंबल सेंड भरकर यूपी की सीमा में प्रवेश करने का प्रयास करने लगे. गश्त में लगी पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो ट्रैक्टर-ट्रॉली के चालक ने तेजी से ट्रैक्टर को निकलने का प्रयास किया. ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार माफियाओं ने पुलिस बल पर सीधे फायरिंग करना शुरू कर दिया.
इसे भी पढ़े-आगरा में माफिया पुलिस को चढ़ाते थे चढ़ावा फिर बेखौफ रात भर करते थे खनन