उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

राजस्थान से यूपी में अवैध बालू खनन का प्रयास, पुलिस मुठभेड़ में खनन माफिया घायल - आगरा में मुठभेड़ के मामले

आगरा पुलिस ने राजस्थान की ओर से आ रहे बालू से भरे ट्रैक्टर-ट्राली को यूपी की सरहद में रोकने का प्रयास किया. इस दौरान खनन माफियाओं ने पुलिस बल पर फायरिंग कर दी. जहां पुलिस की जवाबी फायरिंग में गोली लगने से खनन माफिया घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया.

खनन माफिया घायल.
खनन माफिया घायल.

By

Published : Sep 27, 2022, 3:02 PM IST

आगरा:जिले में राजस्थान की ओर से आने वाले खनन माफिया रुकने का नाम नहीं ले रहे है. मंगलवार सुबह थाना इरादत नगर क्षेत्र में राजस्थान की ओर से आ रहे बालू से भरे ट्रैक्टर-ट्राली यूपी की सीमा में घुसने का प्रयास कर रही थी. पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो खनन माफियाओं ने पुलिस बल पर फायरिंग कर दी. इसके जवाब में पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए जवाबी फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान एक माफिया पैर में गोली लगने से घायल हो गया. पुलिस ने घायल को हॉस्पिटल में भर्ती कराया.

जानकारी देते आगरा एसएसपी प्रभाकर चौधरी.

इस मामले में एसएसपी आगरा प्रभाकर चौधरी ने बताया कि, इरादत नगर के कुर्रा चित्तरपुर क्षेत्र में सुबह करीब 6:30 बजे पुलिस टीम गश्त कर रही थी. इस दौरान राजस्थान की ओर से सूरजपुरा रोड पर नहर पुल से पहले कुछ खनन माफिया ट्रैक्टर-ट्राली में चंबल सेंड भरकर यूपी की सीमा में प्रवेश करने का प्रयास करने लगे. गश्त में लगी पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो ट्रैक्टर-ट्रॉली के चालक ने तेजी से ट्रैक्टर को निकलने का प्रयास किया. ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार माफियाओं ने पुलिस बल पर सीधे फायरिंग करना शुरू कर दिया.

इसे भी पढ़े-आगरा में माफिया पुलिस को चढ़ाते थे चढ़ावा फिर बेखौफ रात भर करते थे खनन

माफियाओं के तेवर देखकर यूपी पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए खनन माफियाओं को मुंह तोड़ जवाब देना शुरू कर दिया और पुलिस ने भी फायरिंग करनी शुरू कर दी, जिससे माफियाओं में भगदड़ मच गई. हालांकि कार्रवाई में दो ट्रैक्टर चालक भागने में सफल रहे. कार्रवाई में आरक्षी योगेश कुमार की गोली खनन माफिया एमपी के मुरैना निवासी आकाश गुर्जर के पेट के निचले भाग और पैर में जा लगी, जिसे पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया.

करीब एक माह पूर्व एसपी पश्चिम आगरा देहात सत्यजीत गुप्ता के नेतृत्व में आगरा के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस ने खनन माफियाओं पर नकेल कसने के लिए 80 वाहनों को पकड़ा था, जिसके बाद करीब तीन सप्ताह पूर्व राजस्थान से करीब एक दर्जन बालू से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली को टोल टैक्स के बूम बैरियर को तोड़कर धड़ाधड़ निकाल ले गए थे. इस दौरान पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में करीब 106 मुकदमे दर्ज किए.

यह भी पढ़े-वाराणसी: खनन माफियाओं के खौफ में हैं जिला खनन अधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details