उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

ताजनगरी में भगवान टाकीज चौराहे की बदली सूरत, अब इन चौराहों की भी बदलेगी रंगत - वाटर वर्क्स चौराहा

आगरा के चौराहे जल्दी ही चमकते नजर आएंगे. यहां से गुजरने वाले लोगों को इसके स्मार्ट सिटी होने का अहसास होगा. स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत पहले चौराहे भगवान टॉकीज की सूरत बदली है. बेहतर साफ-सफाई के साथ ही चौराहे को सुंदर बनाया जा रहा है.

look of bhagwan talkies crossway changed in agra
look of bhagwan talkies crossway changed in agra

By

Published : Oct 1, 2021, 7:16 PM IST

आगरा:नगर निगम ने भगवान टाकीज चौराहा, फ्लाईओवर को चमकाने की योजना बनाई है. इसके तहत पहले चौराहों के आसपास युद्धस्तर पर सफाई होगी. फ्लाईओवर के नीचे समतलीकरण के साथ ही ठीक से सफाई करने के लिए कहा गया है. इस काम की शुरुआत शुक्रवार को हो गई है. अब शहर में सुल्तानगंज की पुलिया, खंदारी चौराहा और वाटर वर्क्स चौराहे की भी सूरत बदलेगी.

आईजी नवीन अरोड़ा ने की पेंटिंग

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत भगवान टाकीज चौराहे पर हुए सौंदर्यीकरण का उद्घाटन कमिश्नर अमित कुमार और आईजी नवीन अरोड़ा ने किया. दोनों अधिकारियों ने कहा कि इससे शहर की छवि बढ़ेगी. यह काम दूसरे शहरों के लिए नजीर बनेगा. आगरा पर्यटन सिटी है और यहां देश और दुनिया से पर्यटक आते हैं. ऐसे में चौराहों का सौंदर्यीकरण पर्यटकों के बीच आगरा की शानदार छवि पेश करेगा. समारोह में आईजी नवीन अरोड़ा ने वॉल पेंटिंग भी की.

अधिकारियों को प्लान समझाते कर्मचारी
नगर निगम और पुलिस की टीम ने मिलकर भगवान चौराहा पर बस स्टैंड, आटो स्टैंड और अन्य वाहनों के लिए पार्किंग स्थल का निरीक्षण किया. फ्लाईओवर के नीचे और एमजी रोड पर स्टैंड चिन्हित किए गए हैं. भगवान टाकीज चौराहा और फ्लाईओवर की पेंटिंग के लिए 35 कर्मचारी लगाए हैं. फ्लाईओवर की छत की पुताई मशीनों से कराई गई.
भगवान टाकीज चौराहे पर मौजूद पुलिसकर्मी



फ्लाईओवर के ठीक नीचे दो फव्वारे लगाए गए हैं. फव्वारों के आसपास पौधे लगाए गए हैं. इन्हें हर दिन पानी देने के लिए दो टैंकर और चार कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. फ्लाईओवर की दीवारों पर आकर्षक पेंटिंग कराई जा रही है. चौराहों, रोड और फुटपाथ पर कब्जा न करने की अपील जनता से की है. लगातार शहर में अवैध पार्किंग को लेकर अभियान चलेगा. जनता को इसके लिए जागरूक किया जाएगा.

चौराहों का सौंदर्यीकरण में लगे छात्र-छात्राएं

ये भी पढ़ें- महंत परमहंस दास 2 अक्टूबर को 12 बजे लेंगे जलसमाधि, अयोध्या में आयोजित धर्म संसद में की घोषणा

भगवान टाकीज चौराहा और फ्लाईओवर की सूरत बदलने और अन्य चौराहों पर ऐसी ही व्यवस्था होने से वहां के दुकानदारों की परेशानी भी कम होगी. हर दुकानदार को अनिवार्य रूप से डस्टबिन रखना होगा. फुटपाथ घेरने पर कार्रवाई की जाएगी. शहर में जो चौराहे विकसित किए जाएंगे. वहां पर नियमित समय में कार्यक्रम होंगे. इसकी शुरुआत शुक्रवार से हुई है. कार्यक्रम का शुभारंभ मंडलायुक्त अमित गुप्ता करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details