फिरोजाबाद:चूड़ी जुड़ाई मजदूरों ने बुधवार को अपनी हड़ताल खत्म कर दी. ये हड़ताल पिछले 20 दिन से चल रही थी. गुरुवार को चूड़ी उत्पादन का काम शुरू हो गया. कोविड काल के बाद त्योहारी सीजन में श्रमिकों की हड़ताल के कारण चूड़ी कारोबारी काफी परेशान थे. बुधवार की रात को जिलाधिकारी और मजदूर नेताओं के बीच समझौता वार्ता हुई. जिलाधिकारी ने श्रमिकों को लिखित में उनकी मांगों को मानने का भरोसा दिया.
पूरे देश में सुहाग नगरी के नाम से पहचान रखने वाले फिरोजाबाद के चूड़ी उद्योग के तारे काफी समय से गर्दिश में चल रहे थे. दो साल से जहां यह कारोबार कोविड के चलते आर्थिक मंदी की मार झेल रहा था. वहीं दो जुलाई से इस उद्योग से जुड़े श्रमिकों की हड़ताल के कारण काम लगभग ठप हो गया था. श्रमिक मानेदय बढ़ाने और अन्य कई मांगो को लेकर हड़ताल पर थे. श्रम विभाग के हस्तक्षेप के बाद मजदूर यूनियन और कारखाना मालिकों के बीच कई दौर की वार्ता हुई. लेकिन कोई हल नहीं निकला. मजदूर यूनियन मानदेय बढ़ाने का आश्वासन लिखित में देने की मांग रही थी.