आगरा: ताजनगरी में एक बाप-बेटे की भूख से मौत हो गई. बुधवार सुबह घर से बदबू फैली. पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और घर का दरवाजा तोड़कर अंदर गई. बुजुर्ग पिता चरपाई में मृत मिला, जबकि बेहोश मिला. उसे फौरन हॉस्पिटल के लिए भेजा गया. लेकिन हॉस्पिटल के गेट पर ही उसने दम तोड़ दिया.
आगरा: भूख से पिता ने घर पर तोड़ा दम, पुत्र की अस्पताल ले जाते हुई मौत - भूख के कारण पिता-पुत्र की मौत
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में भूख के कारण पिता-पुत्र की मौत हो गई. घर से बदबू फैलने पर पड़ोसियों ने पुलिस को जानकारी दी. पुलिस घर का दरवाजा तोड़कर अंदर गई. पिता मृत अवस्था में मिला. पुत्र को हॉस्पिटल भेजा. उसकी रास्ते में ही मौत हो गई.
भूख के कारण पिता पुत्र की मौत.
भूख से पिता की मौत
- जिले की नाई की मंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत हल्का मदन क्षेत्र में होतु और उनका बेटा सोनू रहता था.
- कुछ समय पहले सोनू का एक्सीडेंट हो गया था. उसके इलाज दौरान ही पिता होतु भी बीमार हो गया था.
- पिता-पुत्र के पास रुपए होते हुए भी वह बैंक से निकाल नहीं पाए.
- भूखे रहने के कारण पिता ने घर पर ही दम तोड़ दिया.
- बुधवार को घर से बदबू आने पर पड़ोसियों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी.
- पुलिस को घर में होतु मृत अवस्था में चारपाई पर मिला और सोनू की सांसें चल रही थी.
- पुलिस, सोनू को अस्पताल ले गई. उसने रास्ते में दम तोड़ दिया.
- पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें- लखनऊ: यूपी बोर्ड के 12वीं के छात्रों को कंपार्टमेंट परीक्षा सुविधा उपलब्ध कराने की तैयारी