उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

पर्यावरणविदों ने मनाया आगरा में झुझुना दिवस, उत्तराखंड में नया बैराज बनाने का विरोध

उत्तराखंड में नया बैराज बनाने के विरोध में पर्यावरणविदों ने अनोखा प्रदर्शन किया. आगरा में झुझुना दिवस मनाया गया. साथ ही आगरा में एतमादउद्दौला व्यू प्वाइंट पर सफाई अभियान चलाया गया.

jhunjhuna diwas in agra
jhunjhuna diwas in agra

By

Published : Dec 16, 2021, 6:53 PM IST

आगरा: यमुना बैराज और हाईकोर्ट खंड पीठ की मांग को लेकर यमुना आरती स्थल पर गुरुवार को झुनझुना दिवस मनाया गया. इसमें पर्यावरणविद और रिवर कनेक्शन कैंपेन पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने झुनझुना बजाकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा आगरा में कालिंदी दम तोड़ रही है.

आगरा में झुझुना दिवस मनाते पर्यावरणविद

ऐसे में अब उत्तराखंड पर एक और नया बैराज बनाए जाने से आगरा की जनता को कहां से पानी मिलेगा. यहां लगातार बैराज बनाने की मांग की जा रही है, लेकिन कुछ भी नहीं हुआ. आगरा के अधिवक्ता हाईकोर्ट खंडपीठ की मांग कर रहे हैं. उस पर भी कोई सुनवाई नहीं हुई. इसलिए यमुना भक्तों ने पांच मिनट तक झुनझुना बजाकर अपना विरोध जताया है.

आगरा में एतमादउद्दौला व्यू प्वाइंट पर सफाई अभियान
रिवर कनेक्ट कैंपेन के संयोजक ब्रज खंडेलवाल ने बताया कि आगरा में भाजपा को नौ विधायक दिए, दो सांसद और मेयर भी भाजपा के हैं. अन्य शहरों को भाजपा के शासन काल में बहुत कुछ मिला, लेकिन आगरा को सिर्फ झुनझुना मिला.
आगरा में एतमादउद्दौला व्यू प्वाइंट पर सफाई अभियान
आगरा के पर्यावरणविद देवाशीष भट्टाचार्य ने कहा कि उत्तराखंड में यमुना पर बैराज बनाया जाएगा. पहले ही आगरा में यमुना मैली है. यमुना प्रदूषित है. आगरा में बैराज समेत कई और मांग लगातार की जा रही हैं. आगरा की जनता को सरकार की ओर से झुनझुने के अलावा कुछ नहीं मिला. इसलिए हमने झुनझुना दिवस मनाया.

ये भी पढ़ें- UP Election 2022: क्या शिवपाल सपा में करेंगे वापसी या होगा गठबंधन, चाचा-भतीजे की मुलाकात पर सियासत गर्म



पंडित जुगल किशोर ने कहा कि झुनझुना दिवस को यादगार बनाने के लिए एतमादउद्दौला व्यू प्वाइंट पर सफाई अभियान चला गया. विसर्जित मूर्तियों को सम्मान के साथ सही स्थान पर पहुंचाया गया. इस काम में रिवर कनेक्शन कैंपन के एक्टिविस्ट्स ने भाग लिया है. इस दौरान साक्षी शर्मा, राखी गुप्ता, महंत नंदन श्रोत्रिया, वंदना परिहार, श्याम लाड़ला मौजूद थे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details