आगरा:जनपद में शातिर बदमाश रात के सन्नाटे और सुनसान इलाकों में लगी एटीएम(ATM) मशीनों को निशाना बना रहे हैं. बीते 72 घंटो के भीतर शहर के विभिन्न इलाकों के एटीएम तोड़ने (Damage) की घटनाएं सामने आई हैं. बीते शुक्रवार रात 2:30 बजे थाना हरीपर्वत के संजय प्लेस क्षेत्र में स्थित ए यू स्मॉल फाइनेंस (A U Small Finance) के एटीएम (ATM) को तोड़ने की कोशिश की गई.
सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद बैंक कर्मियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके से बिट सिपाही सुभम ने एक बदमाश को दबोच लिया. उसके पास से एटीएम तोड़ने के औजार भी बरामद हुए हैं. गिरफ्तार आरोपी का नाम रवि कुमार है, जो जीवनी मंडी का रहने वाला है. हरीपर्वत प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि आरोपी रवि कुमार के खिलाफ चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजा जा रहा है. इस वारदात की लाइव सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हुई है.
इसे भी पढ़ेंःआजमगढ़ में पुल से टकराकर कार पलटी, मासूम समेत 5 की मौत