उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

मोहब्बत की नगरी में 'वैलेंटाइन' को लटकाया, अनोखी सजा देने का किया ऐलान

राष्ट्रीय बजरंग दल और अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के लोगों ने वैलेंटाइन डे का विरोध किया. हिंदू सगंठन के कार्यकर्ताओं ने वैलेंटाइन डे का पुतला चौराहे पर लटकाया और प्रेमी जोड़ों के लिए खास नसीहत दी.

etv bharat
मोहब्बत की नगरी में वैलेंटाइन को लटकाया

By

Published : Feb 13, 2022, 9:25 PM IST

आगरा : मोहब्बत की नगरी में राष्ट्रीय बजरंग दल और अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के लोगों ने वैलेंटाइन डे का विरोध कर राजा मंडी चौराहे पर वैलेंटाइन डे का पुतला बनाकर लटकाया. इस दौरान हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने आगाह किया कि 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के दिन यदि कोई भी जोड़ा पार्क में या होटल में छापे के दौरान पकड़े जाते हैं, तो उनका विवाह हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार किया जाएगा. क्योंकि वैलेंटाइन डे हमारे हिंदू संस्कृति का कोई त्यौहार नहीं है, इसलिए हम इसका विरोध करते हैं. राष्ट्रीय बजरंग दल के विभाग अध्यक्ष अवतार सिंह गिल ने ऐलान किया है अगर इस फैसले का विरोध करता है तो उसे गधे पर बैठाकर घुमाया जाएगा.

मोहब्बत की नगरी में वैलेंटाइन को लटकाया

इसे भी पढ़ेंःहरदोई में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद ने मनाया अखंड भारत दिवस
गिल ने कहा कि वैलेंटाइन यह विदेशी नारगिक था, जो कि कुंवारा था और उस देश का राजा अपनी सेना से कहता था कि वैलेंटाइन जब जंग लड़ता था तो उसे आगे पीछे कोई चिंता नहीं रहती थी. इसीलिए वह सबको कुंवारा रहने की सलाह देता था. इसी प्रकार से उसने अपने देश में सभ्यता को खत्म किया और एक त्यौहार को मनाना प्रारंभ कर दिया. इसका हिंदुस्तान, राष्ट्रीय बजरंग दल और अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद विरोध करता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details