आगरा: मोहर्रम को लेकर मंगलवार (9 अगस्त) को जिले में ट्रैफिक पुलिस (traffic police in agra) ने कई जगह रूट डायवर्जन किया है. इसके तहत बाहरी और अंदरूनी मार्गों पर कई जगह पुलिस बेरिकेडिंग रहेगी. वाहनों को तय मार्गों से निकाला जाएगा. इसके साथ ही भारी पुलिस बल तैनात रहेगा.
पाय चौकी के फूलों के ताजिये को देखते हुए धाकरान, सदर भट्ठी की तरफ जाने वाले व्यावसायिक वाहन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे. यह वाहन छीपीटोला, बिजलीघर, चक्कीपाट होते हुए जाएंगे. सुल्तानगंज की पुलिया से पालीवाल पार्क की तरफ जाने वाले वाहन वाटरवर्क्स, जीवनी मंडी, अन्य वैकल्पिक मार्ग से गुजरेंगे. पालीवाल पार्क पीर कल्याणी से सुल्तानगंज की पुलिया को जाने वाले वाहन जीवनी मंडी, वाटरवर्क्स और अन्य मार्ग से जाएंगे. भगवान टाकीज से कमला नगर, वाटर वर्क्स जाने वाले वाहन सर्विस रोड से न जाकर सुल्तानगंज पुलिया की ओर से जाएंगे. एत्माद्दौला तिराहे से आंबेडकर पुल पर वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा. यह वाहन रामबाग, वाटरवर्क्स, जीवनी मंडी से जाएंगे.
यमुना किनारा से एत्माद्दौला जाने वाले वाहन जीवनी मंडी वाटरवर्क्स, रामबाग होकर एत्माद्दौला को जाएंगे. दो और चार पहिया वाहन यमुना किनारा से स्ट्रैची पुल से होकर एत्माद्दौला की ओर जाएंगे. वहीं, लोहामंडी से बोदला की ओर आने वाले वाहन मदिया कटरा, कर कुंज, आवास विकास कॉलोनी से गुजरेंगे. बोदला की ओर से लोहामंडी के लिए भी इसी रूट से वाहन जाएंगे. रुई की मंडी, भोगीपुरा, सीओडी चौराहे से ऑटो और ई-रिक्शा का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा. तहसील सदर चौराहा से शाहगंज की ओर से ऑटो और ई-रिक्शा का आवागमन बंद रहेगा. सेंट जोंस से लोहामंडी, बोदला और कोठी मीना बाजार की ओर से ऑटो और ई-रिक्शा का आवागमन बंद रहेगा.