उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

आगरा: मोहर्रम पर रूट डायवर्जन, जानिए किस रास्ते पर रहेगी पाबंदी

आगरा में यातायात पुलिस (traffic police in agra) ने मोहर्रम पर शहर में रूट डायवर्जन जारी किया है. सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए कई जगह भारी पुलिस बल तैनात रहेगा.

etv bharat
यातायात पुलिस ने जारी किया रूट डायवर्सन

By

Published : Aug 8, 2022, 12:40 PM IST

आगरा: मोहर्रम को लेकर मंगलवार (9 अगस्त) को जिले में ट्रैफिक पुलिस (traffic police in agra) ने कई जगह रूट डायवर्जन किया है. इसके तहत बाहरी और अंदरूनी मार्गों पर कई जगह पुलिस बेरिकेडिंग रहेगी. वाहनों को तय मार्गों से निकाला जाएगा. इसके साथ ही भारी पुलिस बल तैनात रहेगा.

पाय चौकी के फूलों के ताजिये को देखते हुए धाकरान, सदर भट्ठी की तरफ जाने वाले व्यावसायिक वाहन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे. यह वाहन छीपीटोला, बिजलीघर, चक्कीपाट होते हुए जाएंगे. सुल्तानगंज की पुलिया से पालीवाल पार्क की तरफ जाने वाले वाहन वाटरवर्क्स, जीवनी मंडी, अन्य वैकल्पिक मार्ग से गुजरेंगे. पालीवाल पार्क पीर कल्याणी से सुल्तानगंज की पुलिया को जाने वाले वाहन जीवनी मंडी, वाटरवर्क्स और अन्य मार्ग से जाएंगे. भगवान टाकीज से कमला नगर, वाटर वर्क्स जाने वाले वाहन सर्विस रोड से न जाकर सुल्तानगंज पुलिया की ओर से जाएंगे. एत्माद्दौला तिराहे से आंबेडकर पुल पर वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा. यह वाहन रामबाग, वाटरवर्क्स, जीवनी मंडी से जाएंगे.

यमुना किनारा से एत्माद्दौला जाने वाले वाहन जीवनी मंडी वाटरवर्क्स, रामबाग होकर एत्माद्दौला को जाएंगे. दो और चार पहिया वाहन यमुना किनारा से स्ट्रैची पुल से होकर एत्माद्दौला की ओर जाएंगे. वहीं, लोहामंडी से बोदला की ओर आने वाले वाहन मदिया कटरा, कर कुंज, आवास विकास कॉलोनी से गुजरेंगे. बोदला की ओर से लोहामंडी के लिए भी इसी रूट से वाहन जाएंगे. रुई की मंडी, भोगीपुरा, सीओडी चौराहे से ऑटो और ई-रिक्शा का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा. तहसील सदर चौराहा से शाहगंज की ओर से ऑटो और ई-रिक्शा का आवागमन बंद रहेगा. सेंट जोंस से लोहामंडी, बोदला और कोठी मीना बाजार की ओर से ऑटो और ई-रिक्शा का आवागमन बंद रहेगा.

यह भी पढे़ं: एक ट्रिलियन इकोनॉमी के लक्ष्य को पूरा करने में MSME की अहम भूमिका: नवनीत सहगल

सदर भट्ठी से मीरा हुसैनी तिराहा और हींग की मंडी पुलिया की ओर सभी प्रकार के व्यावसायिक वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा. ऑटो और ई-रिक्शा औलिया रोड, छीपीटोला, रावली होकर जाएंगे. अबुल उलाह दरगाह (abul ullah dargah) से सुल्तानगंज की पुलिया तक सर्विस रोड पर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन बंद रहेगा. मोहर्रम को लेकर पुलिस भी सतर्क हैं. संवेदनशील इलाकों में पुलिस की अहम मौजूदगी रहेगी. शांतिपूर्ण तरीके से ताजिया जुलूसों को निकाला जाएगा. पुलिस ड्रोन कैमरे से सभी पर नजर रखेगी. इसके साथ एसएसपी सहित अन्य अधीनस्थ सड़को पर नजर आएंगे. पुलिस संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च किया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details