आगरा : ताजनगरी में अपराध की रोकथाम के लिए पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है. इसे लेकर समय-समय पर पुलिस की कार्रवाई अपराधियों पर देखने को मिल रही है. त्योहारी सीजन में अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अपनी रणनीति पर भी कार्य कर रही है. पुलिस पूरी तरह से सतर्क है. इसी कड़ी में थाना जैतपुर पुलिस ने ऑटो और टेंपो चालकों के साथ बैठक कर दिशा-निर्देश दिए.
दरअसल, थाना जैतपुर परिसर में थानाध्यक्ष जैतपुर योगेंद्र पाल सिंह ने क्षेत्र की ऑटो और टेंपो चालकों के साथ एक बैठक आयोजित की. इसमें उन्होंने त्योहारों को लेकर सतर्क रहने के लिए कहा. सभी चालकों से उन्होंने कहा कि वह त्योहारी सीजन में वारदातों की जिम्मेदारी से बच नहीं पाएंगे. उन्होंने कहा कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की जानकारी तत्काल पुलिस को दें. यात्रियों को लेकर पूरी तरह से सतर्क रहें. लूट, छिनौती, चोरी, जेब कटी आदि घटनाओं से सतर्क रहने का आह्वान किया गया.
महिलाओं के मामले में रहें सतर्क