आगरा: औषधि विभाग और आबकारी विभाग ने मेडिकल स्टोर पर छापा मारकर लाखों रुपये की टिंचर और जिंजर बरामद की. यह जहर (टिंचर और जिंजर) नशे के लिए बेचा जाता है. मेडिकल स्टोर संचालक की तलाश में आबकारी विभाग और औषधि विभाग ने छापेमारी की. इस कार्रवाई से अवैध नशे का कारोबार करने वालों में खलबली मच गई है.
मेडिकल स्टोर से बेचा जा रहा था 'जहर', कार्रवाई में मिला टिंचर-जिंजर का जखीरा
आगरा में औषधि विभाग और आबकारी विभाग ने बुधवार शाम को छापा मारा और एक मेडिकल स्टोर से टिंचर-जिंजर का जखीरा बरामद किया. यहां से टिंचर और जिंजर की करीब 200 पेटियां मिलीं.
बता दें कि, शहर में धडल्ले से कई मेडिकल स्टोर पर टिंचर और जिंजर बेच जाने की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को मिली थी. ड्रग्स का लाइसेंस लेकर मेडिकल स्टोर संचालक यह अवैध नशे का कारोबार कर रहे हैं. इस पर आबकारी विभाग और औषधि विभाग की टीमें लगातार कार्रवाई कर रही हैं. मंगलवार को आबकारी और औषधि विभाग की टीम ने फ्रीगंज स्थिति शर्मा ड्रग हाउस का निरीक्षण करने पहुंची. मगर, दुकान बंद मिली और टीम बैरंग लौट आई.
ये भी पढ़ें- Horoscope Today 5 August 2021 राशिफल : मिथुन राशि वालों की भाग्यवृद्धि, मेष, वृषभ और कर्क राशि वालों का मन रहेगा चंचल
औषधि निरीक्षक राजकुमार शर्मा ने बताया कि औषधि विभाग और आबकारी विभाग की टीम ने मंगलवार को छानबीन की. जिसमें यह बात सामने आई कि शर्मा ड्रग हाउस की पास की दुकान में टिंचर और जिंजर भरा है. इसे लेकर दुकान के मालिक से संपर्क किया गया. मगर वह बुलाने पर भी नहीं आया. इस पर आबकारी विभाग ने संदिग्ध मानकर दुकान को सील कर दिया. मगर, मंगलवार रात आरोपियों ने सील तोड़कर दुकान से रखीं टिंचर और जिंजर की पेटियां खंदारी क्षेत्र में भगवती मेडिकल स्टोर में शिफ्ट कर दी थीं. बुधवार सुबह इसका पता चला. इस मामले में छानबीन करके खंदारी के पास भगवती मेडिकल स्टोर से भारी मात्रा में टिंचर और जिंजर की पेटियां बरामद की गईं. इस मामले में एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी.