आगरा: ताजनगरी के गोबर चौकी क्षेत्र में बारिश के दौरान ओवरफ्लो नाले में छह वर्षीय मासूम बह गई. मासूम घर के पास मौजूद नाले में गिरी थी. इसके बाद परिवार में कोहराम मच गया. सूचना पर पुलिस और स्थानीय लोग जमा हो गए. फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंच गई. बारिश की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन देर से शुरू हुआ. नगर निगम और फायर ब्रिगेड की टीम ने नाले में कई स्थानों पर बच्ची के लिए जाल डाला. नाले में पानी की बहाव तेज होने के कारण एक घंटे बाद मासूम मिली. परिजन और पुलिस उसको अस्पताल लेकर पहुंची. जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
बता दें कि मंगलवार दोपहर एकदम मौसम ने करवट ली. देखते ही देखते शहर में मूसलाधार बारिश हुई. इससे नाले ओवरफ्लो हो गए. सड़कें नाला बन गईं. बाजारों में पानी भर गया. इसी दौरान ताजगंज थाना क्षेत्र के गोबर चौकी क्षेत्र में ओवरफ्लो नाले में छह वर्षीय बच्ची बह गई. यह देखकर स्थानीय लोग नाले पर पहुंचे. मगर बच्ची का कोई सुराग नहीं लगा. मासूम के नाले में बहने की खबर तत्काल पुलिस और प्रसाशन को दी गई.
एससीएम (चतुर्थ) विनोद कुमार ने बताया कि दोपहर 12 बजे शहर में तेज बारिश शुरू हुई. नीतिबाग पास बड़ा नाला है, जो मुगल पुलिया के पास से बहता है. बारिश की वजह से नाला ओवरफ्लो हो गया था. तेज बारिश के चलते सड़क पर भी पानी बह रहा था. मंगलवार दोपहर करीब सवा बजे गोबर चौकी निवासी वकील की छह वर्षीय बेटी शन्नो उर्फ शबनम नाले में बह गई. उसकी तलाश में रेस्क्यू अभियान चलाया गया. बच्ची करीब दो किलोमीटर दूर एक घंटे बाद नाले में मिली.