उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

आगरा: युवक की हत्या कर शव को रेलवे लाइन किनारे फेंका, 4 आरोपी गिरफ्तार - भूपेंद्र की पीट पीटकर हत्या

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में बीते सप्ताह एक युवक की हत्या कर दी गई थी. मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.

etv bharat
चार बदमाश गिरफ्तार.

By

Published : Dec 6, 2019, 4:24 AM IST

आगरा: बीते सप्ताह थाना शाहगंज के पथौली क्षेत्र में भूपेंद्र की हत्या उसकी प्रेमिका के भाईयों ने कर दी थी. पुलिस ने मामले में चार आरोपियों को जेल भेज दिया है, जबकि युवती का पिता पहले से ही जेल में बंद है. बताया जा रहा है कि मृतक अपनी प्रेमिका की शादी में शराब पीकर हंगामा करने जा रहा था और उसे रोकने के लिए प्रेमिका के भाइयों ने उसकी हत्या कर दी थी.

जानकारी देते बोत्रे रोहन कुमार.

क्या है पूरा मामला

  • पिछले सप्ताह थाना शाहगंज के पथौली क्षेत्र में रेलवे लाइन के किनारे भूपेंद्र पुत्र उदयचंद्र का शव मिला था.
  • मृतक भूपेंद्र के परिजनों ने बताया कि पड़ोसी छुट्टन के घर बारात आ रही थी.
  • इसी दौरान बारात जाने पर भूपेंद्र की पीट पीटकर हत्या कर दी गई.
  • युवती की बारात आने के दौरान मृतक शराब पीकर वहां जाकर हंगामा करने जा रहा था.
  • लड़की के भाई ने अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर उसकी पीट पीटकर हत्या कर दी.
  • पुलिस ने नामजद तहरीर की जांच कर पड़ोसी छुट्टन सहित चारों आरोपियों को जेल भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें- आगरा: जेल से छूटे हिस्ट्रीशीटर को मारी गोली, मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details