उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

पुष्पा फिल्म की तर्ज पर तस्करी: टैंकर के चैम्बर में छिपा रखा था 2 करोड़ रुपये का गांजा, 3 गिरफ्तार - 18 कुंतल गांजा की तस्करी

आगरा के थाना सिकंदरा क्षेत्र में टैंकर में 18 क्विंटल गांजा ले जा रहे तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मुठभेड़ में एक आरोपी के पैर में गोली लगी है. आरोपियों ने फिल्म पुष्पा की तरह टैंकर में गांजा छिपा रखा था.

etv bharat
गिरफ्तार आरोपी

By

Published : Jun 9, 2022, 6:30 PM IST

आगरा:थाना सिकंदरा पुलिस ने गांजा तस्करों के एक गिरोह को पकड़ा है. गिरोह के पास से 18.20 क्विंटल गांजा बरामद हुआ है. जिसकी बाजार कीमत 2 करोड़ रुपये के आस-पास है. पुलिस और बदमाशों के बीच हुए मुठभेड़ में 15 हजार रुपये के इनामी बदमाश के पैर में गोली लगी है. वही, 2 तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

तेल के टैंकर में छिपा रखा था गांजा:आगरा पुलिस लगातार माफियाओं और तस्करों पर कार्रवाई कर रही है. इसके तहत थाना सिकंदरा पुलिस नें मुखबिर की सूचना पर बीती देर रात वाहन चेकिंग के दौरान एक तेल के टैंकर को पकड़ा. जिसमे चैम्बर बना कर 18.20 क्विंटल गांजा छिपाया गया था. इसके साथ पुलिस ने एक इनोवा कार भी पकड़ी है. जो टैंकर से कुछ किलोमीटर आगे चल रही थी. इसमें तस्कर बैठकर रोड की रेकी करते थे. जिससे पुलिस चेकिंग का पता लगा सकें.

जानकारी देते आगरा एसएसपी सुधीर कुमार

बुधवार देर रात सिकंदरा पुलिस ने टीएसएफ कट के नजदीक थाना प्रभारी आनंद कुमार शाही फोर्स के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे. तभी एक इनोवा कार और टैंकर आते दिखाई दिए. पुलिस को देख कर इनोवा चालक ने यूटर्न लेकर टैंकर बिचपुरी के लखनपुर गांव की तरफ घुमा दिया. गाड़ी को तेज गति से यूटर्न लेते देख पुलिस को शक हुआ. पुलिस ने टैंकर और इनोवा का पीछा करना शुरू कर दिया. लखनपुर गांव के नजदीक पुलिस ने टैंकर और इनोवा को घेर लिया. पुलिस को आता देख इनोवा सवार बदमाश जंगलों में भाग गये.

सूचना पर थाना पुलिस के साथ स्वाट टीम भी मौके पर पहुंच गयी. टैंकर से उतर कर भाग रहे बदमाशों को पहले ही पुलिस ने दबोच लिया. जंगल में छिपे बदमाश ने इस दौरान पुलिस पर फायर कर दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लग गई. घायल 15 हजार का इनामी बदमाश विराट सिंह उर्फ मुन्ना निवासी थाना जगदीशपुरा, भोजपुर निकला. इसके साथ पश्चिम बंगाल और झारखंड के बोकारो निवासी सोमनाथ और करन को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मुठभेड़ में घायल इनामी बदमाश विराट का भाई बिट्टू उर्फ गौतम भागने में सफल रहा. उसकी तलाश में पुलिस टीम कर रही है.

यह भी पढ़ें-देवरिया में नकली दारोगा गिरफ्तार, खाकी वर्दी पहनकर इनोवा से पहुंचा था अपने घर

पुष्पा फिल्म देख कर बदमाशों को आया आइडिया:आगरा एसएसपी सुधीर कुमार ने बताया कि गांजा तस्करों को पुष्पा फिल्म देख कर आइडिया आया था. इस फिल्म में दूध के टैंकर के नीचे चैम्बर बना कर चंदन की लकड़ी की तस्करी दिखाई गई है. इसी फिल्म को देख कर तस्करों ने तेल के टैंकर में नीचे चैम्बर बनाया था. जिसमें 18.20 क्विंटल गांजा (अनुमानित कीमत 2 करोड़ रुपये) छिपाकर रखा गया था. इस माल की डिलिवरी कहां होनी थी. इसकी पूछताछ तस्करों से की जा रही है. लेकिन, पुलिस की सतर्कता से गांजे की एक बड़ी खेप पकड़ में आई है. बदमाशों को जेल भेजा जा रहा हैं. फरार आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details