बलिया:देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सफाई अभियान से प्रेरित होकर बलिया के एक छोटे से गांव छीतौनी के युवाओं ने एक अलग पहचान बनाई है. 3 साल पहले 4 लोगों से शुरू हुआ अभियान अब करीब 300 तक पहुंच गया है. इन युवाओं की सोच है कि अपने देश को स्वच्छ और साफ रखने में विश्व कीर्तिमान स्थापित किया जाए.
बलिया के बांसडीह विधानसभा क्षेत्र के छीतौनी गांव के युवा 2016 से लगातार सफाई अभियान का कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं. कोई भी काम करना हो तो सबसे पहले इसकी शुरूआत अपने घर से करनी चाहिए इन्होंने इस कहावत को चरितार्थ करते हुए अपने गांव के सबसे पुराने तालाब की सफाई करने का संकल्प उठाया. इसके तहत हर रविवार को सुबह 5:30 बजे से 7:30 बजे तक यह युवा क्षीतेश्वर नाथ स्वच्छता सेवा समिति के बैनर तले वहां एकत्रित होकर सफाई अभियान में शामिल होते हैं. साफ सफाई के काम में स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों से लेकर कॉलेज के छात्र और पेशेवर अध्यापक और प्रोफेसर भी शामिल है. जो अपने निर्धारित समय पर आकर साफ सफाई करते हैं और फिर अपने गंतव्य की ओर चल देते हैं.