उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

सुलतानपुर: गोमती नदी में नहाने गया युवक डूबा, तलाश कर रही गोताखोरों की टीम - gomti river in sultanpur

यूपी के सुलतानपुर जिले में एक युवक नहाते समय नदी में डूब गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और गोताखोरों की टीम ने शव की तलाश शुरू की, लेकिन शव अभी तक नहीं मिल पाया है.

etv bharat
युवक गोमती नदी में डूबा.

By

Published : May 23, 2020, 4:49 PM IST

सुलतानपुर:शनिवार को गोमती नदी में नहाने गया युवक डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई. सूचना के बाद घटनास्थल पर पुलिस और गोताखोर पहुंचे. गोताखोरों ने नदी में जाल डालकर शव की तलाश शुरू की. बता दें कि युवक का शव अभी तक नहीं मिल पाया है. वहीं युवक की मौत की खबर सुनकर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

जिले के लंभुआ कोतवाली क्षेत्र स्थित जमखुरी गांव निवासी हरिओम पुत्र राम शिरोमण उम्र 22 वर्ष शनिवार को गांव में ही चल रहे मनरेगा के अंतर्गत काम कर रहा था. तभी नदी में नहाने चला गया था. लभुंआ कोतवाल श्याम नारायण पांडे के अनुसार वह सुबह लगभग 10 बजे के करीब नदी में नहाने गया था. नहाते समय नदी में डूब गया.

इसे भी पढ़ें:यूपी में 11 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए सामने, 5746 पहुंचा आंकड़ा

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल गोताखोरों की मदद से नदी में जाल डलवाई. शव की तलाश में शुरू की गई. काफी मशक्कत के बाद भी युवक का शव नहीं मिल पाया है. शव की तलाश जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details