इटावा: जिले के जसवन्तनगर थाना क्षेत्र के निलोई गांव के पास एक कुएं में एक युवक का शव मिला है. सुबह 9:30 बजे 16 वर्षीय कुश पुत्र अजय कुमार कहार निवासी मोहल्ला लोहामंडी कस्बा का शव जसवंतनगर थाना क्षेत्र के ग्राम निलोई से 300 मीटर दूर एक कुएं में मिला. परिजनों ने बताया कि मेरा बड़ा बेटा रिंकू बीमार था, जिसको मेरा छोटा बेटा कुश दवा दिलाने के लिए ई-रिक्शा से डॉक्टर के पास ले गया था.
कुएं में मिला युवक का शव, भाई को लेकर गया था डॉक्टर के पास - इटावा हिंदी खबरें
इटावा में जसवन्तनगर थाना क्षेत्र के निलोई गांव के पास एक कुएं में एक युवक का शव मिला. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकलवाया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
etv bharat
यह भी पढ़ें:डीजे पर नाचने को लेकर हुआ विवाद, एक की गई जान
एसपी सिटी प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि शाम करीब 6 बजे वो लोग घर से निकले थे. कुश बड़े भाई रिंकू को डॉक्टर के पास छोड़कर किसी सवारी को छोड़ने चला गया, लेकिन उसके बाद से वह घर नहीं लौटा. काफी ढूंढने पर उसका ई-रिक्शा निलोई गांव से नगला राठौर वाले रास्ते पर एक तालाब में मिला. थोड़ा सा आगे चलने पर एक कुएं में उसका शव मिला. सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकलवाया.