उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

महराजगंज: मामूली विवाद में युवक की पीटकर हत्या - महराजगंज खबर

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में मामूली बात को लेकर एक युवक को बुरी तरह पीटा गया. इस कारण उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. आक्रोशित ग्रामीणों ने थाने का घेराव किया और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की.

maharajganj news
मामूली विवाद में युवक की पीटकर हत्या.

By

Published : Jun 26, 2020, 8:37 PM IST

महराजगंज: निचलौल थाना क्षेत्र के सेमरहना गांव में बीती रात रास्ते में खड़ी ट्राली को हटाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. कहासुनी के बाद एक पक्ष के लोगों ने लामबंद होकर एक युवक की बुरी तरह से पिटाई कर दी, जिससे घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं इस घटना से गांव के लोग आक्रोशित हो गए. ग्रामीणों ने थाने का घेराव करके आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की.

बीती रात सेमरहना गांव निवासी गुड्डू यादव किसी काम से घर से बाहर गया था. देर रात को जब वह लौटा तो गांव के रास्ते पर ग्राम प्रधान के घर के लोगों ने ट्राली खड़ी कर दी थी, जिससे रास्ता बंद हो गया. इसी बीच ट्राली को रास्ते से हटाने को लेकर कहासुनी हो गई. युवक की पत्नी किरण देवी ने निचलौल पुलिस को तहरीर दी है और आरोप लगाया है कि ग्राम प्रधान के पुत्र राकेश चौहान, सत्य शंकर, मनीष, पार्वती देवी और संध्या ने उसके पति को लाठी-डंडे से बुरी तरह से पीटकर अधमरा कर दिया. किसी तरह घायल युवक जान बचाकर घर पहुंचा. इसी दौरान फिर से आरोपी उसके पति को जबरन उठा ले गए और उसे बुरी तरह पीटा, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गयी.

दो मासूमों के सिर से उठा पिता का साया

घायल युवक को ग्रामीण जिला अस्पताल ले गए, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया. बीआरडी मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. युवक की मौत से दो मासूमों के सिर से पिता का साया उठ गया. वहीं उनके परिवार के भरण पोषण भी चिंता का विषय बन गया है. थानाध्यक्ष निचलौल निर्भय कुमार ने बताया कि गुड्डू यादव की मौत के मामले में उसकी पत्नी के तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details