हरदोई: हरदोई पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है. पुलिस ने एक युवक को थाने पर थर्ड डिग्री से टॉर्चर किया है. आरोप है कि युवक के घर की लाइट खराब हो गई थी, जिसे बनवाने के लिए उसने पावर हाउस से शटडाउन लिया था, जिसके बाद कस्बे की लाइट जाने से आक्रोशित चौकी इंचार्ज और एक सिपाही युवक को पकड़कर पुलिस चौकी ले आए, जहां उसे थर्ड डिग्री टार्चर दिया गया.
हरदोई: पुलिस पर आरोप, युवक को हिरासत में लेकर दिया थर्ड डिग्री टॉर्चर
यूपी के हरदोई जिले में पुलिस के थर्ड डिग्री टॉर्चर का मामला सामने आया है. आरोप है कि युवक को पुलिस मामूली बात पर हिरासत में लेकर थाने गई थी. उसी दौरान पीड़ित को थर्ड डिग्री का चार्टर दिया गया है.
मामला हरदोई जिले के कोतवाली लोनार इलाके के सवायजपुर कस्बे का है. पीड़ित देश दीपक सिंह ने पुलिस की ज्यादती की शिकायत अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिम से की है. पीड़ित का आरोप है कि उसके घर की लाइट खराब हो गई थी. लिहाजा उसे ठीक कराने के लिए पावर हाउस से शटडाउन लिया था. इसी दौरान सवायजपुर कस्बा चौकी इंचार्ज कृष्ण बली सिंह और सिपाही ब्रजवीर सिंह राणा उसके घर पहुंचे और कस्बे की लाइट जाने को लेकर उसे गालियां देने लगे. बाद में उसे जबरिया पुलिस जीप में बिठाकर थाने ले गए.
पीड़ित का आरोप है कि पुलिस चौकी पर लात, घूंसे, डंडे और पट्टे से उसकी बेरहमी से पिटाई की गई और धारा 151 के तहत उसका चालान कर दिया गया. संबंधित न्यायालय से जमानत मिलने के बाद उसने अपर पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है. अपर पुलिस अधीक्षक ने पूरे मामले की जांच क्षेत्राधिकारी हरपालपुर को सौंपी है. पुलिस अफसरों का दावा है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद इस मामले में उचित कार्रवाई कराई जाएगी.