उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

इस बात से नाराज दबंगों ने की युवक की पिटाई, मौत - बहराइच सामाचार

बहराइच जिले में दबंगों ने एक युवक की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है.

etv bharat
दबंगों की पिटाई से युवक की मौत.

By

Published : Nov 16, 2020, 12:48 PM IST

बहराइच: रिसिया थाना क्षेत्र के खैरी दिकौली गांव में रविवार देर रात दबंगों ने एक युवक की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया. मामले में पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है. तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो फरार हैं.


बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के खैरी दिकौली निवासी सुहेल अपने घर के सामने पेशाब करने गया था. आरोप है कि इससे नाराज होकर गांव के दबंग राममूरत, आत्माराम पुत्र झुर्रा, रामपाल पुत्र बच्चाराम, स्नेही व मंजीत पुत्र मंगल ने युवक पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. दबंगों ने युवक को पीट-पीटकर मरणासन्न कर दिया. चीख-पुकार सुनकर पीड़ित परिवार के लोग भी मौके पर पहुंचे गए. इस दौरान दबंग जानमाल की धमकी देकर चले गए.

पुलिस ने किया घटनास्थल का निरीक्षण

घटना की जानकारी पाकर एसओ बृजराज प्रसाद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. घायल सुहेल को तत्काल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जानकारी पाकर एएसपी ग्रामीण अशोक कुमार ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया.

फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए हो रही छापेमारी

थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के चाचा की नामजद तहरीर पर पांचों आरोपियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि आरोपित झुर्रा, स्नेही व मंगल को गिरफ्तार कर लिया गया है. फरार दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details