उन्नाव: बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार की देर रात कार लेकर घर लौटे एक चालक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकता हुआ पाया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं परिजनों ने युवक की हत्या कर शव पेड़ से लटकाए जाने की आशंका जताई है.
उन्नाव: संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकता मिला युवक का शव - पेड़ से लटकता मिला शव
यूपी के उन्नाव में शुक्रवार की मध्यरात्रि अपने घर वापस लौटे कार चालक का शव गांव के बाहर नीम के पेड़ से लटकता हुआ पाया गया है. परिजनों ने युवक की हत्या कर शव पेड़ से लटकाए जाने की आशंका जताई है.
गांव से बाहर पेड़ से लटका मिला कार चालक
बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव गहर पुरवा निवासी रमेश पुत्र हीरालाल अपनी निजी कार को बुकिंग में चलाता था. शुक्रवार को वह एक मांगलिक कार्यक्रम में गाड़ी बुकिंग पर लेकर गया था, जहां से वह मध्य रात को वापस घर लौटा था, जिसके बाद वह अपने बिस्तर पर लेट गया. सुबह होने पर परिजन सोकर उठे, तो वह बिस्तर से नदारत मिला. तभी खोजबीन के दौरान गांव से बाहर करीब 300 मीटर की दूरी पर एक नीम के पेड़ से उसका शव लटकता हुआ देखा गया.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. परिजनों ने युवक की हत्या कर शव लटकाए जाने का आरोप लगाया है. बहरहाल हत्या या आत्महत्या की गुत्थी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सुलझ पाएगी.