उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

बीएचयू में वर्ल्ड आयुर्वेद कांग्रेस का आयोजन, वैश्विक स्थिति पर हुई चर्चा - यूपी न्यूज

बीएचयू के आयुर्वेद विभाग में वर्ल्ड कांग्रेस ऑफ आयुर्वेद का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में दुनियाभर के आयुर्वेद विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया. इस दौरान आयुर्वेद को फिर से वैश्विक स्तर पर स्थापित करने के तरीकों पर चर्चा की गई. कार्यक्रम में एक प्रदर्शनी भी लगाई गई.

बीएचयू में वर्ल्ड आयुर्वेद कांग्रेस का आयोजन

By

Published : Mar 16, 2019, 2:46 PM IST

वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के चिकित्सा विज्ञान संस्थान के आयुर्वेद संकाय में वर्ल्ड कांग्रेस ऑफ आयुर्वेद का आयोजन किया गया. स्वतंत्रता भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न चिकित्सक और विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया. इस दौरान मरीजों का भी परीक्षण किया गया. भारत के अलावा कई अन्य देशों के चिकित्सकों ने भी इस कार्यक्रम में शिरकत की और आयुर्वेद संबंधी विषयों पर अपने विचार साझा किए.

वक्ताओं का कहना था कि आयुर्वेदिक औषधियों से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और रोग होने की संभावनाएं कम हो जाती हैं. आयुर्वेद के जरिये बिना किसी एंटीबायोटिक दवा के इस्तेमाल से मरीज स्वस्थ हो जाते हैं. खास बात यह है कि आयुर्वेदिक औषधियों का निर्माण सभी मानकों को ध्यान में रखकर किया जा रहा है. इसी वजह से इन औषधियों के परिणाम आश्चर्यजनक होते हैं.

बीएचयू में वर्ल्ड आयुर्वेद कांग्रेस का आयोजन.
वर्ल्ड कांग्रेस ऑफ आयुर्वेद में आयुर्वेदिक औषधियों की एक प्रदर्शनी भी लगाई गई. इसमें विभिन्न प्रकार की औषधियों को प्रदर्शित किया गया. विशेषज्ञों की सलाह पर यहां से लोगों ने अपनी बीमारियों के अनुसार दवाइयों की खरीदारी भी की. संस्थान के क्रियाशील आयुर्वेद विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर वैद्य सुशील कुमार ने कहा कि आयुर्वेद का विकास ही हमारा लक्ष्य है.

फिलहाल, आयुर्वेद का विकास न कर पाने की वजहों पर काम किया जा रहा है. इसके लिए विज्ञान, ज्योतिष, चिकित्साशास्त्र का भी सहारा लिया जा रहा है. साथ ही कई अन्य विषयों पर चर्चा की जा रही है. विभाग में कई विशेषज्ञ कार्यरत हैं. आयुर्वेद को एक बार फिर से विश्व पटल पर स्थापित करने के लिए इस तरह के कार्यक्रम कराए जा रहे हैं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details