सोनभद्र :रामपुर बरकोनिया थाना इलाके के पल्हारी गांव में शुक्रवार की रात महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. परिजन जहां किसी और के द्वारा हत्या करने की बात कह रहे हैं तो वहीं ग्राम प्रधान ने पति द्वारा हत्या करने की बात कही है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई है.
परिजनों के अनुसार
शुक्रवार की रात मृतका और उसका पति कमरे में सोए हुए थे. अचानक कमरे से चोर-चोर की आवाज सुनाई दी. मौके पर पहुंचने पर मृतका घायल अवस्था पड़ी थी. बेटा कह रहा था कि चोर महिला की हत्या करके भाग गया.