उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

सोनभद्र : संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत

जिले में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है. बताया जा रहा कि महिला उसका पति कमरे में सोए हुए थे. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी.

जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह.

By

Published : Jun 8, 2019, 8:18 PM IST

सोनभद्र :रामपुर बरकोनिया थाना इलाके के पल्हारी गांव में शुक्रवार की रात महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. परिजन जहां किसी और के द्वारा हत्या करने की बात कह रहे हैं तो वहीं ग्राम प्रधान ने पति द्वारा हत्या करने की बात कही है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई है.

जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह.

परिजनों के अनुसार
शुक्रवार की रात मृतका और उसका पति कमरे में सोए हुए थे. अचानक कमरे से चोर-चोर की आवाज सुनाई दी. मौके पर पहुंचने पर मृतका घायल अवस्था पड़ी थी. बेटा कह रहा था कि चोर महिला की हत्या करके भाग गया.

ग्राम प्रधान के अनुसार
श्यामलाल गोड ने ही अपनी पत्नी की हत्या की है, उसका किसी और से सम्बन्ध था, जिसको लेकर पत्नी से झगड़ा होता था. बीती रात को उसने पत्नी की हत्या कर दी.

अपर पुलिस अधीक्षक के अनुसार
वहीं अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने बताया कि महिला के पिता रामवृक्ष गोड़ द्वारा तहरीर दी गई है, कि दहेज को लेकर उसकी बेटी की हत्या की गई है. मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले की जांच की जी रही है, जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details