मथुरा: राया थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव भोलगढ़ के पास मांट ब्रांच गंग नहर में महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया. दरअसल ग्रामीण अपने खेतों पर कार्य करने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान ग्रामीणों की नजर जैसे ही नहर पर पड़ी तो उनके होश उड़ गए. नहर में एक महिला का शव तैर रहा था, जिसके बाद ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नहर से निकालकर उसकी शिनाख्त में जुट गई.
मथुरा: नहर में महिला का शव, नहीं हो सकी शिनाख्त
उत्तर प्रदेश के मथुरा में राया थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव भोलगढ़ के पास मांट ब्रांच गंग नहर में एक महिला का शव मिला. हालांकि शव की शिनाख्त नहीं हो सकी. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
शनिवार को राया थाना क्षेत्र के अंतर्गत भोलगढ़ गांव के रहने वाले ग्रामीण अपने-अपने खेतों पर काम करने के लिए घर से निकले थे. जैसे ही वह घर से कुछ दूर माट ब्रांच गंग नहर के नजदीक पहुंचे तो उन्होंने देखा कि एक महिला का शव नहर में तैर रहा था. इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की जानकारी देते हुए बताया गया कि नहर में एक महिला का शव तैर रहा है. सूचना पाकर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई, जिसके बाद इलाका पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से नहर से महिला के शव को बाहर निकाला. शव को देखकर प्रतीत हो रहा था कि शव काफी दिन पुराना था, जो कहीं और से बहकर भोलगढ़ गांव के नजदीक आ गया था.
मौके पर पहुंची पुलिश ने शव को निकाल कर महिला की शिनाख्त के काफी प्रयास किए, लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई. फिलहाल पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घटना की जांच शुरू कर दी.