कासगंज:सदर कोतवाली क्षेत्र के नदरई गेट स्थित ब्रज कुंज कॉलोनी का एक मामला सामने आया है. लाॅकडाउन के दौरान अपने मायके में फंसी विवाहिता जब अपने ससुराल लौटी तो ससुरालियों ने उसे घर से बाहर निकाल कर दरवाजा बंद कर दिया. मामले की जानकारी पर पहुंची डायल-112 और पुलिस भी घर का दरवाजा नहीं खुलवा सकी. इसके बाद विवाहिता ने जिले के पुलिस अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है.
दरअसल मामला कासगंज के नदरई गेट स्थित ब्रज कुंज कॉलोनी का है, जहां की रहने वाली पिंकी शर्मा ने बताया कि उसकी शादी तीन साल पहले ब्रज कुंज कॉलोनी निवासी निखिल शर्मा से हुई थी. वहीं वह 10 मार्च को आगरा अपने मायके गई थी. तभी पूरे देश में लाॅकडाउन लग गया था. पिंकी का आरोप है गुरुवार को जब वह ससुराल लौटी तो उसकी भतीजी ने दरवाजा खोला, लेकिन उसकी सास और पति ने उसे धक्का देकर घर से बाहर निकाल दिया और दरवाजा बंद कर लिया.