हरदोई: जिले की पुलिस का संवेदनहीन चेहरा सामने आया है. मामला मल्लावां कोतवाली क्षेत्र का है. 3 मार्च को यहां एक 30 वर्षीय महिला के साथ उसके गांव के ही युवक ने दुष्कर्म किया. परिजनों के अनुसार पीड़िता रात में दवा लेने गई थी. वापस लौटते हुए उसे गांव के एक युवक ने घेर लिया और वारदात को अंजाम दिया.
हरदोई: दुष्कर्म पीड़िता ने की आत्महत्या की कोशिश, हालत गंभीर - यूपी न्यूज
दुष्कर्म पीड़िता ने अपने साथ हुई वारदात की शिकायत पुलिस से की थी, लेकिन पुलिस ने उसकी कोई मदद नहीं की. रविवार को दुष्कर्म पीड़िता ने खुद को आग के हवाले कर दिया. आनन-फानन में पीड़िता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. मामले के तूल पकड़ने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है.
पीड़िता मल्लावां कोतवाली पहुंची, जहां पुलिस ने उसकी शिकायत दर्ज नहीं की और न ही आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई की. घटना से शर्मसार होकर रविवार को महिला ने खुद को आग लगा ली. किसी तरह परिजनों ने गंभीर हालत में झुलसी महिला को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मल्लावा में भर्ती कराया, जहां से उसे कन्नौज जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
सीओ प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है. पुलिस की लापरवाही पर उन्होंने कहा कि मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.