दिल्ली/लखनऊ:IAF विंग कमांडर अभिनंदन आज स्वदेश लौटेंगे. पाकिस्तानी वायुसेना से लोहा लेने के दौरान पाकिस्तानी सरजमीं पर गिरफ्तार होने वाले अभिनंदन को पाकिस्तान आज रिहा करने वाला है. अभिनंदन को लेने के लिए चेन्नई से दिल्ली जब उनके माता पिता पहुंचे तो लोगों ने तालियों से उनका स्वागत किया. इसके बाद उन्होंने वहां फ्लाइट चेंज कर अमृतसर निकल गए.
फ्लाइट में तालियों से हुआ विंग कमांडर अभिनंदन के माता-पिता का स्वागत - भारतीय वायु सेना
विंग कंमाडर अभिनंदन आज स्वदेश लौटेंगे. उनके लौटने का इंतजार पूरा देश कर रहा है. बॉर्डर पर उन्हें रिसीव करने के लिए उनके माता पिता पहुंच चुके हैं. इससे पहले दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट में यात्रियों ने उनके माता-पिता का तालियों से स्वागत किया.
दरअसल, दोनों देशों में तनाव के बीच पाकिस्तान ने भारतीय वायुसेना के पकड़े गए विंग कमांडर अभिनंदन को शांति पहल के तहत छोड़ने की गुरुवार को घोषणा की थी. इसके कुछ ही घंटे पहले भारत ने उन्हें बिना शर्त रिहा करने का कड़ा संदेश दिया था.
बता दें, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने गुरुवार को पाकिस्तानी संसद में घोषणा की थी कि अभिनंदन को सद्भाव के तौर पर शुक्रवार को रिहा किया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक भारतीय वायुसेना के अधिकारियों की एक टीम शुक्रवार शाम में वाघा सीमा पर विंग कमांडर अभिनंदन को लेने जाएगी. हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि पाकिस्तान अभिनंदन को अंतरराष्ट्रीय रेड क्रॉस को सौंपेगा या भारतीय अधिकारियों को.