फर्रुखाबाद: फतेहगढ़ स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में शुक्रवार को आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर वीवीपैट मशीन द्वारा मतदाताओं के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान भारी संख्या में लोगों ने पहुंचकर मतदान करने की बारीकियां सीखी.
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 प्रशिक्षण मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य भारत इलेक्ट्रॉनिक्स मशीन द्वारा बैलट यूनिट, कंट्रोल यूनिट को लेकर कलेक्टर परिसर में शिविर लगाया गया. प्रशिक्षक रमेश चंद द्वारा वोटर्स को मतदान के लिए ईवीएम -वीवीपट का संचालन करते हुए विस्तार पूर्वक जानकारी दी, साथ ही लोगों की शंकाओं का समाधान भी किया गया. इस मौके पर मतदाताओं ने मशीन के बटन को दबाकर अपने नमूना मतदान में भाग लिया और संतुष्टि जताई.