उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

जौनपुर: जनप्रतिनिधियों के खिलाफ ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, चुनाव का किया बहिष्कार

मछलीशहर लोकसभा क्षेत्र के कोताव गांव के ग्रामीणों का गुस्सा जनप्रतिनिधियों के खिलाफ फूट पड़ा. ग्रामीणों ने आगामी लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने की धमकी देते हुए गांव में बैनर लगा दिया है. इसके साथ ही ग्रामीणों ने काम नहीं तो वोट नहीं के नारे भी लगाए.

By

Published : Apr 26, 2019, 12:54 PM IST

मछलीशहर लोकसभा क्षेत्र

जौनपुर: मछलीशहर लोकसभा क्षेत्र के कोताव गांव के ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त किया है. उन्होंने आगामी लोकसभा के चुनाव में मतदान न करने की धमकी भी दी है. ग्रामीणों ने गांव में जगह-जगह चुनाव बहिष्कार के बैनर लगा दिए हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन न हो पाने से गांव में विकास नहीं हो पा रहा है.

जानकारी देते ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट सत्य प्रकाश.

ग्रामीणों द्वारा लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने की सूचना पाकर थानाध्यक्ष सुजानगंज मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा बूझाकर मतदान करने की अपील की. इसके बाद भी ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े हैं. वहीं इस मामले में ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट सत्य प्रकाश ने कहा कि मीडिया के माध्यम से ऐसी सूचना मिली है. ग्रामीणों को समझा बुझाकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details