बदायूं : जिले में तीसरे चरण का मतदान हो रहा है. इसमें बदायूं संसदीय सीट भी शामिल है. बदायूं जिले में मंगलवार को मतदान जारी है, लेकिन दातागंज तहसील क्षेत्र के उसावा ब्लाक गांव तरसुरा में ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया. यहां मतदान स्थल पर कोई भी ग्रामीण वोट डालने नहीं गया.
बदायूं में ग्रामीणों ने मतदान का किया बहिष्कार
बदायूं में दातागंज तहसील क्षेत्र के उसावा ब्लाक गांव तरसुरा में ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव का बहिष्कार कर दिया. ग्रामीणों ने एकत्रित होकर नारेबाजी की 'काम नहीं तो वोट नहीं'.
बदायूं में ग्रामीणों ने चुनाव का किया बहिष्कार
उसावा ब्लाक के ग्राम तरसुरा में ग्रामीणों का कहना है कि चुनाव के समय हमें याद किया जाता है और फिर हमको भूल जाते हैं. इसलिए हम चुनाव का पूर्णता बहिष्कार कर रहे हैं, क्योंकि हमारे यहां मूलभूत बुनियादी सुविधाएं अभी तक मुहैया नहीं कराई गई हैं.
ग्रामीणों ने कहा कि बिजली, पानी और सड़क से हम कोसों दूर हैं. ग्रामीणों ने एकत्रित होकर नारेबाजी की 'काम नहीं तो वोट नहीं'. वहीं तरसुरा गांव में अभी तक मतदान शुरू कराने के लिए कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचा है.