उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

शाहजहांपुर: बैटरी चोरी का शातिर गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे - battery theft gang

पुलिस ने मोबाइल टावर से बैटरी चोरी करने वाले शातिर गिरोह का पर्दाफाश कर दिया है. बीते दिनों क्षेत्र में मोबाइल टावर से बैटरी चोरी की घटनाएं बढ़ने के बाद स्थानीय पुलिस सक्रिय हो गई थी, पुलिस की मुस्तैदी के चलते यह शातिर गिरोह पकड़ में आया है.

पुलिस की गिरफ्त में चोर.

By

Published : Mar 1, 2019, 12:51 PM IST

शाहजहांपुर:जलालाबाद कोतवाली कीपुलिस टीमने मोबाइल टावर से बैटरी चोरीकरने वाले गिरोह का खुलासा कर दिया है. पुलिस की कार्रवाई मेंएक चोरगिरफ्तार किया गया है, जिसके पास से चोरी की बैटरियों की खेप के साथबैटरी का सामान भी बरामद किया गयाहै. पकड़ेगएचोर की निशानदेही परपुलिस गिरोहके बाकी सदस्यों की तलाश में जुट गई है.

जानकारी देते एएसपी.

शातिर गिरोहने बीते सप्ताह एक मोबाइल टावर की 48 बैटरियों पर अपना हाथ साफ कर दिया था. इस घटना के बाद से पुलिस लगातार शातिर चोरों की तलाश में जुटी थी. इसी बीचमुखबिर की सूचना पर पर पहुंची पुलिस नेघेराबंदी करके एक चोर को धर दबोचा.

पुलिस का कहना है कि जल्द ही मोबाइल टावर से चोरी करने वाले गिरोह के बाकी सदस्यों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details