उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

फतेहपुर: कोरोना से बचाव के लिए आयोजित यज्ञ में पहुंचे मंत्री, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

यूपी के फतेहपुर के जहानाबाद कस्बा स्थित सुजरही मंदिर में कोरोना वायरस से बचाव के लिए यज्ञ आयोजित किया गया. इस यज्ञ में कारागार राज्यमंत्री जय कुमार जैकी भी हिस्सा लेने पहुंचे थे. वहीं इस दौरान मंत्री की मौजूदगी में ही सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं.

etv bharat
मंत्री के सामने उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

By

Published : Jun 1, 2020, 7:39 AM IST

फतेहपुर:जिले के जहानाबाद कस्बा स्थित सुजरही मंदिर में कोरोना वायरस से बचाव के लिए यज्ञ आयोजित किया गया है. यह यज्ञ एक सप्ताह तक चलेगा. इसका उद्देश्य हवन पूजन के माध्यम से प्रकृति में फैल रहे विभिन्न प्रकार के वायरस से निजात दिलाना है. इसमें क्षेत्रीय लोगों द्वारा बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया जा रहा है.

मंत्री के सामने उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

कोरोना वायरस से बचाव के लिए आयोजित इस यज्ञ में जहानाबाद विधानसभा से विधायक एवं प्रदेश सरकार में कारागार राज्यमंत्री जय कुमार जैकी भी हिस्सा लेने पहुंचे. हवन में हिस्सा लेते हुए उन्होंने भी यज्ञ में आहूतियां डालीं और कोरोना के जल्द समाप्त होने की प्रार्थना की.

इसे भी पढ़ें-फतेहपुर: 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज से किसानों को कितना मिलेगा लाभ

हालांकि कोरोना को समाप्त करने के लिए जारी इस यज्ञ में संक्रमण के फैलने का खतरा बढ़ता दिखा. जहां एक तरफ हवन के माध्यम से वातावरण को शुद्ध करने का कार्य जारी रहा. वहीं दूसरी तरफ बड़ी संख्या में उपस्थित लोग सोशल डिस्टेंसिंग समेत अन्य मानकों की धज्जियां उड़ाकर संक्रमण को आमंत्रण देते दिखे. खास बात यह रही कि यह सब जिम्मेदार मंत्री की मौजूदगी में होता रहा और उनका ध्यान भी नहीं गया. जहां सरकार लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक कर रही है, वहीं जिम्मेदारों द्वारा ही मानकों की धज्जियां उड़ाते देखा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details