उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

लखनऊ: एजीएम में पीसीएस एसोसिएशन से नाराज दिखे अधिकारी - up civil service

उत्तर प्रदेश सिविल सेवा (प्रशासकीय) के अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक रविवार को आयोजित हुई. इसमें कई सदस्यों ने पीसीएस एसोसिएशन की मौजूदा कार्यकारिणी के कामकाज को लेकर सवाल उठाए गए.

यूपी सिविल सेवा( प्रशासकीय) के अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई.

By

Published : Mar 3, 2019, 9:46 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सिविल सेवा (प्रशासकीय) के अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक रविवार को आयोजित हुई. इसमें कई सदस्यों ने पीसीएस एसोसिएशन की मौजूदा कार्यकारिणी के कामकाज को लेकर सवाल उठाए और कहा कि सदस्यों के संकट की घड़ी में एसोसिएशन उनकी मदद नहीं कर रहा है. यह एक चिंता का विषय है.

बैठक में वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि काम करने के दौरान नए अधिकारियों को अपने वरिष्ठों के साथ तालमेल बनाना चाहिए. वरिष्ठ अधिकारी के मार्गदर्शन से समस्याओं का आसानी से समाधान किया जा सकता है.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यह सोचने की बात है कि आखिर इस एजीएम में 2015 बैच के 50 पीसीएस अधिकारियों में से किसी ने भी शिरकत क्यों नहीं की. इसकी बड़ी वजह है जूनियर अधिकारियों को हम यह भरोसा दिलाने में नाकाम है कि उनके संकट की घड़ी में एसोसिएशन उसके साथ है.


इस आयोजन के बारे में एसोसिएशन के महासचिव पंकज गंगवार ने बताया कि इस आम सभा की बैठक में लगभग 70 अधिकारियों ने शिरकत की है. शाम को एसोसिएशन की चुनाव प्रक्रिया भी संपन्न कराई जाएगी और रविवार की रात तक नई कार्यकारिणी का एलान भी हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details