उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

उन्नावः 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' योजना के अन्तर्गत जिला टास्क फोर्स की बैठक - जिला टास्क फोर्स की बैठक

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' योजना के क्रियान्वयन को लेकर डीएम ने एक बैठक आयोजित की. इस बैठक में डीएम ने जन्म लेने वाली बेटियों के नाम पर बालिका वाटिका में वृक्षारोपण कराए जाने के निर्देश दिए.

beti bachao beti padhao.
जिला टास्क फोर्स की बैठक.

By

Published : Jun 18, 2020, 12:44 AM IST

उन्नावःजिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' योजनान्तर्गत जिला टास्क फोर्स की बैठक की गई. बैठक में 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' योजनान्तर्गत वर्ष 2020-21 में भारत सरकार द्वारा अनुमोदित कार्ययोजना के क्रियान्वयन पर विस्तृत चर्चा की गई.

डीएम रवीन्द्र कुमार ने कोविड-19 की गाइडलाइन को दृष्टिगत रखते हुए योजना के क्रियान्वयन पर दिशा-निर्देश प्रदान किए. इसके अन्तर्गत जिला चिकित्सालय व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर जन्म लेने वाली बालिकाओं के माता-पिता को कन्या गौरव सम्मान पत्र, बेबी केयर किट और कपड़े आदि का वितरण कर सम्मनित किया जाना है. साथ ही जनपद के बाईपास स्थित तिकोनिया पार्क व अन्य उपयुक्त स्थल पर बालिका वाटिका तैयार कराया जाना है.

बालिका के नाम वृक्षारोपण करने के निर्देश
वहीं जन्म लेने वाली बालिकाओं के नाम से बालिका वाटिका में वृक्षारोपण कराए जाने के निर्देश प्रदान किए गए. डीएम ने योजना के प्रचार-प्रसार हेतु ओवरहेड टैंकों व सार्वजनिक स्थानों पर वॉल पेंटिंग कराए जाने, आंगनबाड़ी केन्द्रों पर गु्ड्डा-गुड्डी बोर्ड लगवाए जाने, पम्फलेट व स्टीकर छपवाए जाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही डीएम ने प्रचार सामग्री में कोविड-19 से सुरक्षा हेतु जानकारी अंकित किए जाने के भी निर्देश प्रदान किए.

बैठक में कई अधिकारी थे मौजूद
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. राजेश कुमार प्रजापति, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशुतोष कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी रेनू यादव, खण्ड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय, महिला कल्याण अधिकारी, जिला समन्वयक व समस्त कर्मचारी उपस्थित मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details