उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

संगम तट पर 'सैंड आर्ट' के जरिए मतदाताओं को जागरूक करने की अनोखी पहल

प्रयागराज के संगम तट पर मतदाता जागरूकता की अनोखी पहल देखने को मिल रही है. संगम तट पर इलाहाबाद विश्वविद्यालय के दृश्य कला विभाग के छात्र-छात्राओं ने 'सैंड आर्ट फॉर वोट' की मुहिम के तहत कई सैंड आर्ट बनाए हैं.

'सैंड आर्ट' के जरिए मतदाताओं को जागरूक करने की पहल.

By

Published : Mar 13, 2019, 6:06 PM IST

प्रयागराज: देश के सबसे बड़े लोकतांत्रिक पर्व लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से ही राजनीतिक दलों में सरगर्मी तेज हो गई है. मतदान के दौरान पोलिंग बूथों पर अधिक से अधिक मतदाता पहुंचें इसके लिए प्रचार-प्रसार के हर हथकंडे अपनाएं जा रहे हैं. चुनाव आयोग के स्वीप कार्यक्रम के तहत इलाहाबाद विश्वविद्यालय के दृश्य कला विभाग के छात्र-छात्राओं ने प्रयागराज के संगम तट पर कलाकृतियां उकेरकर श्रद्धालुओं को मतदान के प्रति जागरूक किया है.

'सैंड आर्ट' के जरिए मतदाताओं को जागरूक करने की पहल.

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के दृश्य कला विभाग के छात्र-छात्राओं ने 'सैंड आर्ट फॉर वोट' की मुहिम चलाई है. इसके तहत वह संगम क्षेत्र में ईवीएम मशीन, वोट के दौरान अंगुली पर लगने वाली स्याही के निशान समेत मतदान संबंधिक कई चित्रों को सैंड के माध्यम से उतारने का प्रयास किया है. इन कलाकृतियों को विश्वविद्यालय की दस से अधिक टीमों ने तैयार किया है. आम जनमानस मतदान से जुड़े साथ ही साथ लोकतंत्र के निर्माण में अपनी अहम भूमिका को निभाएं, इसका भी संदेश इस आर्ट के माध्यम से दिया जा रहा है.

कलाकृतियों को बनाने वाले छात्रों का कहना है कि हम चाहते हैं कि हमारे देश में एक स्वस्थ लोकतंत्र का निर्माण हो और लोकसभा चुनाव के बाद एक सशक्त सरकार आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details