उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

बरेली में युवक का शव मिलने से सनसनी, शरीर पर कई जगह चोट के निशान - बरेली न्यूज

उत्तर प्रदेश के बरेली में भाखड़ा नदी पुल के नीचे रविवार को अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई.

etv bharat
मौके पर जांच करती पुलिस.

By

Published : Nov 15, 2020, 2:31 PM IST

बरेली: मीरगंज क्षेत्र के नेशनल हाईवे 24 पर भाखड़ा नदी पुल के नीचे रविवार को अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. ग्रामीणों ने हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.


जानकारी के अनुसार, मीरगंज थाना क्षेत्र के पैगा नगरी गांव के लोग रविवार की सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए हाईवे की ओर गए थे. इस दौरान लोगों ने भाखड़ा नदी पुल के नीचे पानी में लगभग एक 30 वर्षीय युवक का शव देखा. शव मिलने की सूचना होते ही गांव के लोग मौके पर जमा हो गए. इसके बाद गांव के लोगों ने पुलिस को घटना से अवगत कराया.


शव मिलने की सूचना मिलते ही मीरगंज थाना प्रभारी विजय कुमार व एसआई देवराज मौके पर पहुंचे. इसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से नदी से शव को बाहर निकाला गया. मृतक सफेद रंग की शर्ट, नीले रंग की पैंट पहने हुए था. उसके शरीर पर कई स्थानों पर चोट के गंभीर निशान थे. पुलिस ने शव को पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन पहचान नहीं हो सकी. थाना प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेंज दिया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details