फर्रुखाबाद: जिले के मुख्य विकास अधिकारी एम.अरुंमोली ने शनिवार को शमशाबाद ब्लॉक के ग्राम पंचायत गदनपुर चैन, दनियापुर, कुइयाँ खेड़ा, डुबरी एवं मिल्क शुल्तान का निरीक्षण किया. इस दौरान ग्राम पंचायत दनियापुर में पंचायत भवन का कार्य धीमी गति से चलता हुआ पाया गया. मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत गदनपुर चैन और दनियापुर के ग्राम विकास अधिकारी जुबैर अहमद को तत्काल निलंबित करने के आदेश दिए गए. वहीं, मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत कुईयाधीर के ग्राम विकास अधिकारी ज्ञान चन्द्र को तत्काल निलंबित करने का आदेश दिया. उसके साथ ग्राम पंचायत डुबरी एवं मिल्क सुल्तान के ग्राम सचिव रामविलास शाक्य को कार्य प्रारंभ कराकर 15 दिन में कार्य पूर्ण कराने के लिए निर्देशित किया गया.
यह भी पढ़ें:कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों को सरकार देगी सहारा
निलंबन के दिए आदेश
निरीक्षण में पंचायत भवन का कार्य बंद पाया गया. पंचायत भवन के कुछ हिस्से पर नींव भरी थी, लेकिन पिलर नहीं बने थे. नींव में पीली ईंट तथा बालू का प्रयोग किया गया. गदनपुर चैन सामुदायिक शौचालय में बाहर की दीवारों पर रंगाई-पुताई थी, लेकिन शौचालय के अंदर कार्य अधूरा पाया गया. शौचालय के अंदर प्लास्टर का कार्य, फर्श टायलीकरण कार्य, पानी की फिटिंग का कार्य अधूरा था. शौचालय का कार्य भी बंद पाया गया. ग्राम पंचायत दनियापुर में पंचायत भवन के निर्माण का काम चल रहा था, लेकिन कार्य बहुत ही धीमी गति से चल रहा था, जिसके बाद मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत गदनपुर चैन एवं दनियापुर के ग्राम विकास अधिकारी जुबैर अहमद को तत्काल निलंबित करने के आदेश दिए गए.