उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

ट्रक की टक्कर से दो बाइक सवारों की मौत - sonbhadra two man died in road accident

यूपी के सोनभद्र में ट्रक ने दो बाइक सवारों को कुचल दिया. हादसे में रेलवेकर्मी की पत्नी सहित दो लोगों की मौत हो गई. वहीं, एक की हालत गंभीर बनी हुई है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सड़क एक्सीडेंट में दो की मौत.
सड़क एक्सीडेंट में दो की मौत.

By

Published : Jun 21, 2021, 4:51 PM IST

सोनभद्र:जिले के चोपन थाना क्षेत्र के रिलायंस पेट्रोल पंप के पास वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर सोमवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. एक तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे चोपन सीएचसी भेजा गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

रेलवे कॉलोनी निवासी एक सेवानिवृत्त रेलवेकर्मी प्रमोद (60) पत्नी मीरा सिंह (55) के साथ इलाज कराने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोपन जा रहा था. वहीं, पटवध की तरफ से सोनू उपाध्याय (32) बाइक से किसी काम से चोपन आ रहा था. रास्ते में दोनों लोग बाइक में पेट्रोल डलवाने के लिए पेट्रोल पंप पर मुड़ने लगे, तभी दोनों बाइकों में टक्कर हो गई और गिर पड़े. उसी वक्त चोपन से राबर्ट्सगंज की तरफ जा रहा एक ट्रक उन्हें कुचलता हुआ निकल गया. इससे सेवानिवृत्तकर्मी की पत्नी और पटवध निवासी युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, घायल को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details