उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

रेलवे ट्रैक पर मिला युवक-युवती का शव, खुदकुशी की आशंका

शुजातपुर रेलवे स्टेशन के पास युवक और युवती का शव रेलवे ट्रैक में पड़ा मिला. शवों के पास मिली दस्तावेजों के आधार पर उनके परिवार वालों को सूचना दे दी गई है. पुलिस के मुताबिक मामला प्रेम-प्रसंग का बताया जा रहा है.

शुजातपुर रेलवे स्टेशन

By

Published : Apr 15, 2019, 1:18 PM IST

कौशाम्बी: शुजातपुर रेलवे स्टेशन के यार्ड के पास युवक और युवती का शव छत-विछत हालत में रेलवे ट्रैक में मिला. ट्रेन चालकों ने रेलवे ट्रैक पर लाश पड़ी होने की जानकारी स्टेशन मास्ट को दी. स्थानीय लोगों की सूचना पर कोखराज पुलिस मौके पर जांच करने पहुंचे.

युवक-युवती का मिला शव.


क्या है पूरी घटना:-

  • घटना शुजातपुर रेलवे स्टेशन की है. यहां रेलवे ट्रैक पर युवक और युवती का शव पड़ा मिला.
  • पुलिस की अब तक की जांच में युवक और युवती की लाशों की पहचान परमेश और आरती के रूप में हुई है.
  • दोनों मंझनपुर थाना इलाके के कोर्रो गांव के रहने वाले बताए जा रहे है.
  • परिवार के लोगों ने पुलिस को अब तक जो जानकारी दी है. उसमें युवक परमेश और आरती की शादी 18 दिन बाद अलग-अलग होने वाली थी.
  • दोनों के बीच काफी सालों से प्रेम सम्बन्ध था. इसके कारण दोनों के प्रेम सम्बन्ध को उनके घरवाले स्वीकार नहीं कर रहे थे. पुलिस के मुताबिक दोंनो ने ट्रेन के समाने आकर खुदकुशी कर ली.


फिलहाल शवों के रेलवे ट्रैक पर होने के कारण कोखराज पुलिस ने शवों को कब्जे में लेने से मना कर दिया है. घटना की जानकारी प्रयागराज की जीआरपी पुलिस को दी गई है. अब जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंच शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर आगे की कार्रवाई करेगी.


सुबह तकरीबन 5 बजे के आस-पास ट्रैक पर लाश होने की सूचना मिली. मौके पर आरपीएफ को भेजा गया. उन्होंने वहां पर देखा कि वहां दो शव पड़े हुए थे. एक शव युवक का और एक शव युवती की थी. शव देखकर लगता है कि यह मामला प्रेम प्रसंग का हो सकता है.

-राजीव रंजन, शुजातपुर रेलवे स्टेशन मास्टर

ABOUT THE AUTHOR

...view details