लखनऊ: राजधानी के चिनहट थाना क्षेत्र अंतर्गत तेज रफ्तार से आ रहा डीसीएम अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसके चलते रोड पार कर रहे ट्रक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई. बता दें कि शनिवार की सुबह करीब 10 बजे इंदिरा नहर के पास रमेश कुमार ट्रक ड्राइवर ट्रक खड़े करके कुछ सामान लेने के लिए निकला था कि तभी पीछे से आ रहा भूसे से भरा डीसीएम अनियंत्रित होकर पलट गया. इससे पैदल जा रहे ट्रक ड्राइवर रमेश(36) की दबकर मौके पर ही मौत हो गई.
लखनऊ: अनियंत्रित होकर डीसीएम पलटने के दौरान ट्रक चालक की मौत - ट्रक ड्राइवर की मौत
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में तेज रफ्तार डीसीएम के पलटने से सड़क पार कर रहे ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई. वहीं पुलिस ने डीसीएम के चालक को गिरफ्तार कर लिया है.
इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने इसकी सूचना चिनहट थाने पर दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने हैडरा को बुलवाकर डीसीएम के नीचे दबे हुए मृतक का शव बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया दिया.
पुलिस ने तस्दीक कर मृतक चालक रमेश के परिजनों को सूचना दे दी. अयोध्या हाईवे पर तेज रफ्तार होने की वजह से अनियंत्रित होकर डीसीएम पलट गई, जिसके बाद डीसीएम चालक मौके से भाग रहा था. वहीं इसी बीच लोगों ने पकड़कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया. दुर्घटना को लेकर चिनहट थाना प्रभारी धरंजय सिंह का कहना है कि रमेश के परिजनों को सूचना दे दी गई है. परिजनों के आते ही जैसे वो लिखित तहरीर देते है, उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.