उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

बिजली के तार अंडरग्राउंड का काम बना लोगों के लिए मुसीबत - jaam

बलिया में बिजली अंडरग्राउंड करने के नाम पर शहर में बड़े बड़े गड्ढे किए जा रहे हैं. जो कई दिनों तक खुले छोड़ दिए जाते हैं. जिससे आयदिन लोग गड्ढों में गिरकर घायल हो रहे हैं.

बिजली के तार अंडरग्राउंड करने का काम बना लोगों के लिए मुसीबत.

By

Published : Feb 21, 2019, 12:45 PM IST

बलिया: प्रदेश सरकार लोगों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए लगातार नए-नए प्रयोगों को अंजाम दे रही है. जिसके तहत बिजली चोरी को रोकने के लिए प्रदेश सरकार ने सभी जिलों में बिजली के तारों को अंडरग्राउंड करने के आदेश दिए हैं. जिसके बाद आदेश के तहत काम तो शुरू हुए हैं. लेकिन यह काम शहर के लोगों के लिए मुसीबत का सबब भी बनता नजर आ रहा है. दरअसल, अंडरग्राउंड तार बिछाने के नाम पर शहर में बड़े-बड़े गड्ढे किए जा रहे हैं. जो आयदिन स्थानीय लोगों को चोटिल कर रहे हैं.

बिजली के तार अंडरग्राउंड करने का काम बना लोगों के लिए मुसीबत.

शहर में बिजली के तारों को अंडरग्राउंड करने का काम जोर शोर से चल रहा है. शहर के कई हिस्सों में बिजली के तारों को अंडरग्राउंड कर भी दिया गया है. लेकिन बलिया शहर की मुख्य सड़क चौक, स्टेशन रोड, माल गोदाम जैसे इलाकों में अंडर ग्राउंड वॉयर बिछाने के नाम पर किए जा रहे बड़े-बड़े गड्ढे कई दिनों तक खुले रखे गए हैं. जिससे आयदिन लोग इन गड्ढों में गिरकर घायल हो रहे हैं

मुख्य सड़क पर खोदे गए गड्ढे के काम में धीमी प्रगति के कारण आए दिन सड़कों पर जाम की समस्या भी बनी रहती है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सरकार की यह सोच बहुत अच्छी है कि बिजली चोरी रोकी जाए, लेकिन जिस तरह से यह काम किया जा रहा है उससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है.

वहीं नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी के अनुसार विभाग की ओर से सड़क में गड्ढे खोदने के लिए अभी तक एनओसी नहीं दी गई है. लेकिन संबंधित संस्था से इस बारे में पत्र प्राप्त हुआ है और जल्द ही उनको एनओसी देने की बात कही जा रही है.

बता दें बिजली के तारों को अंडरग्राउंड करने का काम 31 मार्च 2019 तक पूरा करने का लक्ष्य है. लेकिन लक्ष्य के सापेक्ष अभी इसमें करीब 40 फ़ीसदी तक ही काम हो पाया है. जिसे अपना टेक कंपनी करीब 173 किलोमीटर एरिया में बिजली के तारों को अंडरग्राउंड करने का काम कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details