वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बांदा से चलकर वाराणसी पहुंच चुके हैं. यहां पीएम मोदी ने सबसे पहले मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. उसके बाद अपना मेगा रोड शो शुरू किया. इस दौरान वाराणसी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
पीएम मोदी ने मालवीय जी की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण, रोड शो शुरू
वाराणसी में गुरुवार को पीएम मोदी का मेगा रोड शो है. रोड शो करने से पहले पीएम मोदी ने सबसे पहले मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस दौरान सीएम योगी, केशव मौर्य भी मौजूद रहे,
दरअसल, 2014 में भी नरेंद्र मोदी ने मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर अपने मेगा रोड शो की शुरुआत की थी. 2014 की ही तर्ज पर इस बार भी पीएम मोदी ने मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपने मेगा रोड शो का शुभारंभ किया.
इस बार लोकसभा का चुनाव भारतीय जनता पार्टी के लिए बेहद खास माना जा रहा है, क्योंकि जिस तरीके से विभिन्न क्षेत्रीय दल गठबंधन कर मोदी को चुनौती देने की कवायद में लगे हैं. वही मोदी और अमित शाह की जोड़ी ने हर तरफ सहयोगी दलों को मिलाकर विपक्षी दलों के गढ़ में भगवा झंडा लहराने पर आमादा है.