आगरा: जिले में पारा 40 से पार होने से परेशान शुक्रवार को थाना एत्माउद्दौला के प्रकाशनगर क्षेत्र में यमुना में डुबकी लगाने पहुंचे छह बच्चों में से तीन की यमुना में डूबने से मौत हो गई.घटना की जानकारी मिलने के बाद क्षेत्र में हाहाकार मच गया.आनन-फानन में गोताखोरों ने पानी में उनकी तलाश शुरू कर दी और डेढ़ घण्टे की मशक्कत के बाद दो बच्चों के शव निकाल लिए गए जबकि एक कि तलाश अभी भी जारी है.
आगरा: यमुना में नहाने गए तीन बच्चों की डूबने से मौत
जिले के थाना एत्माउद्दौला के प्रकाशनगर क्षेत्र में नगला छदामी के रहने वाले तीन बच्चे यमुना में नहाते समय डूब गए. मौके पर पहुंची गोताखोरों की टीम ने डेढ़ घण्टे की मशक्कत के बाद दो बच्चों के शव निकालने में सफलता पाई, जबकि एक की तलाश अभी जारी है.
गर्मी से बचने को यमुना नहाने गए बच्चे,तीन की डूबकर मौत
जानिए क्या है पूरा मामला
- जिले के थाना एत्माउद्दौला के प्रकाशनगर क्षेत्र के नगला छदामी के रहने वाले सन्नी चेतन, और भानु अपने तीन दोस्तों के साथ गर्मी से बचने को यमुना किनारे शमशान घाट की तरफ जाकर यमुना में नहाने लगे.
- किनारे पर रुका हुआ गंदा पानी होने के कारण वो नहाने के लिए बीच में चले गए और डूब गए.
- सन्नी और भानू के डूबने की सूचना दोस्तों ने मोहल्ले में जाकर दी.
- मौके पर पहुंच कर मोहल्ले के लोगो ने यमुना में उन्हें ढूंढने की कोशिश की.
- मोहल्ले के लोगों ने बच्चों के डूबने की सूचना पुलिस को दी.
- मौके पर पहुंची पुलिस और गोताखोरों की टीम ने शव की तलाश शुरू कर दी.
- डेढ़ घण्टे की मशक्कत के बाद सन्नी और छोटू के शव यमुना में बरामद हो गए जबकि भानु की तलाश अभी जारी है.