उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

अलीगढ़: शौक पूरे करने के लिए बनाया ATM लूट का प्लान, तीन गिरफ्तार - ramghat road

यूपी के अलीगढ़ जिले में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए युवकों ने एटीएम लूटने का प्रयास कर रहे थे. पुलिस की मुस्तैदी से ये लोग वारदात को अंजाम देने में नाकाम रहे.

ETV BHARAT
शौक पूरे करने के लिए बनाई थी ATM लूट की योजना, तीन अभियुक्त गिरफ्तार

By

Published : Jun 11, 2020, 4:09 PM IST

अलीगढ़:पुलिस ने गुरुवार को मुठभेड़ के दौरान तीन लुटेरों को किया गिरफ्तार है. दरअसल इन लोगों ने प्रेमिका के शौक पूरे करने के लिए एटीएम लूट की योजना बनाई. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से हथौड़ी, पेचकस, चाकू समेत दो तमंचे बरामद किए हैं. वहीं लूट में नाकाम रहे लुटेरे 10 दिन पहले पुलिस को देख बाइक छोड़कर फरार हो गए थे. ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी.


सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
दरअसल 30 मई की रात को करीब 1 बजे थाना क्वार्सी क्षेत्र के रामघाट रोड स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम में तोड़फोड़ कर चोरी करने का प्रयास किया गया था. एटीएम में लगे अलार्म बजने के कारण पहुंची स्थानीय पुलिस को आते देख बदमाश मोटरसाइकिल और एक जैकेट छोड़कर फरार हो गए थे. ये पूरी घटना एटीएम में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई थी. इसके बाद से ही पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई थी. बीती रात पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मुठभेड़ के दौरान इन तीनों को गिरफ्तार कर लिया.

एसपी क्राइम डॉ. अरविंद कुमार ने खुलासा करते हुए बताया एटीएम की लूट करने का प्रयास किया गया था. वहीं एटीएम कंट्रोल कमांड द्वारा हमारे कंट्रोल रूम को अलर्ट किया था, जिसके आधार पर पहुंची पुलिस को देख बदमाश वहां से भाग गए. बदमाशों की मोटरसाइकिल और जैकेट मौके पर ही छूट गई. मोटरसाइकिल के आधार पर तीनों आरोपियों की तलाश शुरू की गई. जिसके बाद बुधवार रात तीनों अभियुक्तों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया. अभियुक्तों के नाम कुनाल, रजत और करन हैं.

इसे भी पढ़ें:यूपी में कोरोना के 277 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 11610

यूट्यूब पर देखा था ATM तोड़ने का तरीका
अभियुक्तों ने पास से एटीएम तोड़ने के औजार बरामद हुए हैं. तीनों बदमाशों को अपनी अलग-अलग जरूरतें थीं. दरअसल एक अभियुक्त को अपना घर बनाने के लिए पैसों की जरूरत थी तो वहीं दूसरा गर्लफ्रेंड के लिए मोबाइल दिलाने, जबकि तीसरा अपने लिए मोबाइल खरीदना चाहता था. तीनों लड़कों ने एटीएम तोड़ने का आसान तरीका यूट्यूब पर देखा. जिसके बाद इन्होंने वारदात को अंजाम दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details