हाथरस: नगर पालिका परिषद हाथरस में मोहनगंज -बेनीगंज को मिलाने वाले चौक का नाम अब श्री अक्रूर जी महाराज कर दिया गया है. श्री गोविंद भगवान के स्थापना दिवस के मौके पर नगर पालिका के चेयरमैन आशीष शर्मा ने चौक का नामकरण किया. चौक का नाम अक्रूर जी महाराज हो जाने से वार्ष्णेय समाज में खुशी का माहौल है और समाज के लोगों ने चेयरमैन आशीष शर्मा का आभार प्रकट किया है.इस मौके पर जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए 44 सीआरपीएफ जवानों के लिए 2 मिनट का मौन भी रखा गया.
हाथरस : चौक का नामकरण कर अक्रूर महाराज चौक रखा गया
नगर पालिका परिषद हाथरस में मोहनगंज -बेनीगंज को मिलाने वाले चौक का नाम अब श्री अक्रूर जी महाराज कर दिया गया है. श्री गोविंद भगवान के स्थापना दिवस के मौके पर नगर पालिका के चेयरमैन आशीष शर्मा ने चौक का नामकरण किया.
महाराज अक्रूर रखा गया चौक का नाम
नगर पालिका के चेयरमैन आशीष शर्मा ने हमारे ईटीवी संवाददाता से कहा कि अक्रूर महाराज चौक के स्थापना दिवस का कार्यक्रम उत्सव के रूप में होना था. लेकिन देश में जो आतंकी घटना हुई है उसके बाद गमगीन माहौल है इसीलिए यह कार्यक्रम सादगी के साथ किया गया है.