रायबरेली: बीजेपी के स्टार प्रचारक सन्नी देओल शनिवार को रायबरेली लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह के पक्ष में जनता के बीच वोट की अपील करने के लिए पहुंचे. तय समय से डेढ़ घंटे की देरी से पहुंचे सनी देओल ने रथ में बैठकर रोड शो किया, लेकिन चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन था और पांच बजते ही आदर्श आचार संहिता शुरू हो गई. उनका रोड शो चलता रहा और आचार संहिता का उल्लंघन होता रहा. इस बीच मौके पर मौजूद प्रशासन मौन रहा.
रायबरेली : सोनिया के गढ़ में सनी देओल का 'गदर' - up news
बीजेपी के स्टार प्रचारक सनी देओल ने शनिवार को रायबरेली लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह के समर्थन में रोड शो किया. चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन था और पांच बजते ही आदर्श आचार संहिता शुरू हो गई, लेकिन रोड शो चलता रहा. फिर आनन-फानन में रोड शो को बंद किया गया और सनी देओल कार से रवाना हुए.
सोनिया के गढ़ में सन्नी का गदर
सनी देओल ने किया रोड शो
- सनी देओल बीजेपी के प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह के लिए वोट की अपील करने रायबरेली पहुंचे थे, लेकिन उनको आने में देर हो गई.
- उनका हेलीकॉप्टर साढ़े चार बजे के बाद जीआईसी के मैदान में उतरा. उसके बाद वो रथ में सवार होकर रोड शो के लिए निकले.
- समय अपनी तेजी से बढ़ता रहा और रोड शो चलता रहा और चुनाव प्रचार का समय समाप्त हो गया.
- इस बीच उन्हें रथ से उतार कर कार में बैठाया गया, लेकिन आचार संहिता का उल्लंघन हो चुका था.
- इस बीच सड़कों पर मौजूद भीड़ ने उनका फूल बरसा कर स्वागत किया.
- समय अधिक होने के चलते उन्होंने रास्ते में ही अपना रोड शो समाप्त कर दिया और हेलीकाप्टर में बैठने के लिए कार से रवाना हो गए.
Last Updated : May 5, 2019, 7:46 AM IST