मुरादाबाद: सिविल लाइन थाना क्षेत्र में क्रिकेटर पीयूष चावला के घर से कुछ दूरी पर एक जोरदार धमाका हुआ. धमका इतनी तेज था कि लोग अपने घरों से बाहर निकल आये. वहां मौजूद लोगों ने बताया कि बाइक सवार दो लड़कों में से पीछे बैठे युवक ने बाइक से एक बैग फेंका, जिसके बाद तेज धमाका हुआ. वहीं धमाके की सुचना पाकर पुलिस विभाग और इंटेलिजेंस की टीम जांच में जुट गई है. बता दें कि इस इलाके में पांच महीने में होने वाला यह दूसरा धमाका था.
क्रिकेटर पीयूष चावला के घर के पास हुआ धमाका.
जिले के सिविल लाइन क्षेत्र के नवीन नगर और दीनदयाल नगर के बीच चौराहे पर क्रिकेटर पीयूष चावला के घर से करीब पचास कदम की दूरी पर शाम साढ़े पांच बजे तेज आवाज के साथ एक धमाका हुआ. इस धमाके के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं धमाके की आवाज सुनकर स्थानीय लोग अपने घरों से बाहर निकल आये. स्थानीय लोगों ने बताया कि बाइक पर सवार दो युवक चौराहे की तरफ आए. उनमें से पीछे बैठे युवक ने चौराहे पर आकर बैग को सड़क पर तेजी के साथ फेंका, जिसके बाद बहुत तेज आवाज के साथ धमका हुआ.
धमका इतना तेज था कि बैग के चिथड़े उड़ गए. बैग के अंदर कुछ किताबें भी रखी थीं, जिन किताबों के भी चिथड़े उड़ गए. वहीं धमाके की खबर सुनकर मोके पर पहुंची पुलिस ने बैग और किताबों के चिथड़े एकत्र किए. बता दें कि इस बैग में मुरादाबाद के आरआरके स्कूल के किशन नाम के छात्र की साइंस की एक किताब मिली है. मौके पर पुलिस के अलावा इंटेलिजेंस विभाग की टीम भी जांच में जुट गई है.
बता दें कि करीब पांच महीने पहले भी इसी कॉलोनी के एक पार्क में एक और धमाका हुआ था. वहीं बार-बार हो रहे धमाकों से स्थानीय लोगों में दहशत बनी हुई है. नवीन नगर क्षेत्र के पार्षद अजय दिवाकर ने बताया कि उनके क्षेत्र में होने वाला यह दूसरा धमाका है. उन्होंने बताया कि एक युवक ने सड़क पर बैग फेंका, जिसके बाद यह धमाका हुआ. वहीं बैग से एक किताब मिली, जिसपर किशन नाम लिखा है. उन्होंने बताया कि धमाका इतना तेज था जैसे किसी ने कोई हमला किया हो.
सीओ सिविल लाइन राजेश कुमार ने बताया कि थाना सिविल लाइन में एक दसवीं के छात्र ने बताया कि उसके बैग गिरने से आवाज आई. वह लैब के लिए कुछ केमिकल लाया था. उन्होंने बताया कि छात्र से सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है.