लखनऊ: राजधानी में अतिक्रमण की समस्या से लोग अक्सर परेशान रहते हैं. वहीं राजधानी का शायद ही कोई ऐसा इलाका है जहां अतिक्रमण की समस्या से लोग न जूझते हों लेकिन राजनीतिक दलों के एजेंडे में अतिक्रमण से लोगों को निजात दिलाना कहीं नजर नहीं आता और ना ही अतिक्रमण चुनाव में चुनावी मुद्दा बन पाता है.
जानिए किन कारणों से राजधानी में रहता है अतिक्रमण
- राजधानी के तमाम इलाकों में सड़क के किनारे बने फुटपाथ पर लोगों ने अतिक्रमण करके कब्जे कर रखा है.
- यहां लोग अपनी बाइक और कार फुटपाथ पर खड़ी करके चले जाते हैं और आम आदमी को फुटपाथ पर निकलने का रास्ता भी नहीं मिलता.
- जब फुटपाथ पर गाड़ियां खड़ी हो जाती है और अतिक्रमण रहता है ऐसे में सड़क पर जाम की समस्या से भी लोगों को जूझना पड़ता है।
- स्थानीय निवासियों का कहना है कि अतिक्रमण की वजह से काफी दिक्कत होती है लोग एक दूसरे की समस्याओं को नहीं देखते और अतिक्रमण कर लेते हैं.
- उन्होंने कहा लोगों को चाहिए कि अतिक्रमण ना करें जिससे लोगों को आने-जाने में दिक्कत का सामना ना करना पड़े.