उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

राजधानी में अतिक्रमण की समस्या से लोग परेशान, चुनावी मुद्दा भी नहीं बनता अतिक्रमण

राजधानी में अतिक्रमण की समस्या अब आम बात हो चुकी है. शायद शहर का कोई ऐसा इलाका हो जहां अतिक्रमण नहीं रहता हो लेकिन किसी भी राजनीतिक दल के एजेंडे में अतिक्रमण से लोगों को निजात दिलाना कहीं नजर नहीं आता.

अतिक्रमण की समस्या से लोग परेशान

By

Published : Apr 26, 2019, 10:51 AM IST

लखनऊ: राजधानी में अतिक्रमण की समस्या से लोग अक्सर परेशान रहते हैं. वहीं राजधानी का शायद ही कोई ऐसा इलाका है जहां अतिक्रमण की समस्या से लोग न जूझते हों लेकिन राजनीतिक दलों के एजेंडे में अतिक्रमण से लोगों को निजात दिलाना कहीं नजर नहीं आता और ना ही अतिक्रमण चुनाव में चुनावी मुद्दा बन पाता है.

जानिए किन कारणों से राजधानी में रहता है अतिक्रमण

  • राजधानी के तमाम इलाकों में सड़क के किनारे बने फुटपाथ पर लोगों ने अतिक्रमण करके कब्जे कर रखा है.
  • यहां लोग अपनी बाइक और कार फुटपाथ पर खड़ी करके चले जाते हैं और आम आदमी को फुटपाथ पर निकलने का रास्ता भी नहीं मिलता.
  • जब फुटपाथ पर गाड़ियां खड़ी हो जाती है और अतिक्रमण रहता है ऐसे में सड़क पर जाम की समस्या से भी लोगों को जूझना पड़ता है।
  • स्थानीय निवासियों का कहना है कि अतिक्रमण की वजह से काफी दिक्कत होती है लोग एक दूसरे की समस्याओं को नहीं देखते और अतिक्रमण कर लेते हैं.
  • उन्होंने कहा लोगों को चाहिए कि अतिक्रमण ना करें जिससे लोगों को आने-जाने में दिक्कत का सामना ना करना पड़े.
    अतिक्रमण की समस्या से है लोग परेशान

अतिक्रमण राजनीतिक दलों के एजेंडे में बिल्कुल भी नहीं है .राजनीतिक दल अपने-अपने स्वार्थ की चिंता करते हैं लेकिन अतिक्रमण जैसे गंभीर विषय के बारे में किसी को कोई चिंता नहीं है .अतिक्रमण की समस्या से सभी लोग प्रभावित होते हैं और जाम की समस्या से लोगों को दिक्कत भी होती है. ऐसे में अतिक्रमण से निजात दिलाने के बारे में राजनीतिक दलों को चिंता करनी चाहिए.

रितेश कुमार गुप्ता, स्थानीय निवासी

ABOUT THE AUTHOR

...view details