सहारनपुर :पश्चमी यूपी के सहारनपुर में हुई जातीय हिंसा के मुख्य आरोपी भीम आर्मी संस्थापक चंद्रशेखर आजाद की बढ़ती लोकप्रियता से जहां सियासीदलों में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं भीम आर्मी के कार्यकर्ताओ में जोश देखा जा रहा है. जिसके चलते दिल्ली के रामलीला मैदान में अपनी ताकत दिखाने के लिए शुक्रवार को भीम आर्मी की हुंकार रैली की जा रही है. यहां उत्तर प्रदेश समेत देश के कई राज्यों से एक लाख से ज्यादा लोगों के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है.
रैली के माध्यम से भीम आर्मी न सिर्फ दलित एवं पिछले समाज को एक मंच पर लाने की कोशिश करेगी बल्कि अगड़ों पिछडों के हक की भी आवाज उठाएगी. फिरोज ने बताया कि उन्हें दलित जाति का कहकर उनका उत्पीड़न किया जाता था. जिससे तंग आकर चन्द्रशेखर ने भीम आर्मी संगठन की स्थापना कर दलित एवं पिछड़ों कोउत्पीड़न से छुटकारा दिलाने का बीड़ा उठाया. यही वजह रही कि 2017 में जनपद में ठाकुरों और दलितों में जातीय संघर्ष हुआ और इसके आरोप में चन्द्रशेखर को रासुका के तहत 11 महीने जेल में बिताने पड़े.