उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

मूर्ति और खनन घोटाले का जनता देगी जवाब : श्रीकांत शर्मा

प्रदेश ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा हेमा मालिनी के समर्थन में एक चुनावी सभा करने मथुरा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जनात से अपील करते हुए कहा कि बीजेपी के पक्ष में ज्यादा से ज्यादा वोट डालकर नरेंद्र मोदी को दोबारा से प्रधानमंत्री बनाएं.

प्रदेश ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा

By

Published : Apr 8, 2019, 2:55 PM IST


मथुरा: बीजेपी प्रत्याशी हेमा मालिनी के समर्थन में चुनावी सभा करने प्रदेश ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा मथुरा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने गोवर्धन तहसील के कई गांवों में चुनावी जनसंपर्क किया. साथ ही लोगों से बीजेपी प्रत्याशी हेमा मालिनी के पक्ष में ज्यादा से ज्यादा वोट डालने की अपील भी की.

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा की चुनावी सभा.


वहीं ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष झुंड बनाकर लड़ रहा है और विपक्ष में भगदड़ मची हुई है. क्योंकि धीरे-धीरे करके इन लोगों के घोटाले खुलते जा रहे हैं.


ऊर्जा मंत्री ने कहा कि बिचौली और दलाल जैसे-जैसे बोलते हैं कांग्रेस का टेंपरेचर और बढ़ जाता है. देश की लूट का पैसा बिचौली और दलालों ने लिया. वहीं उन्होंने मायावती और अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि मूर्ति घोटाला में मायावती को और खनन घोटाला में बबुआ अखिलेश यादव को जनता जवाब देगी.


उन्होंने कहा कि घरों में एक करोड़ बिजली पहुंचाने का काम देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने किया हैं. घरों में शौचालय बनवाने का काम भी प्रधानमंत्री जी ने किया हैं. लोकसभा चुनाव में बीजेपी को प्रचंड बहुमत की सरकार बनाने का मौका मिलेगा और कांग्रेस मायावती और बबुआ को जनता जवाब देगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details